Delhi News : UPSC उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका दिखाने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट में खारिज

18 14
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:23 PM
bookmark

Delhi News / नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में असफल एक उम्मीदवार ने मुख्य परीक्षा के सभी सात प्रश्नपत्रों की उसकी उत्तरी पुस्तिकाओं को उनके मॉडल उत्तरों के साथ दिखाए जाने की मांग की है।

Delhi News

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने उम्मीदवार की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उत्तर पुस्तिकाओं का खुलासा तभी किया जा सकता है जब जनहित में इस तरह के खुलासे की आवश्यकता हो, जो इस मामले में नहीं है। इससे पहले यह याचिका एकल न्यायाधीश द्वारा खारिज कर दी गई थी।

एक इंजीरियरिंग स्नातक याचिकाकर्ता ने यूपीएससी 2020 की प्रारंभिक परीक्षा दी थी और उसमें वह सफल रहा था तथा उसके बाद उसने मुख्य परीक्षा दी लेकिन उसमें असफल घोषित किया गया। इसके बाद, उसने मॉडल उत्तरों की एक प्रति के साथ अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को देखने के लिए एक आरटीआई आवेदन दायर किया, लेकिन एकल न्यायाधीश सहित अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया।

निवेशकों को बड़ा मौका : ग्रेटर नोएडा में डाटा की स्कीम लॉंच 20 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद, रोजगार मिलेगा बंपर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP News : शातिर ठगों का शातिर कारनामा, उमरा जाने वाले जायरीनों के साथ किया ये काम

15 16
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:35 AM
bookmark
MP News : इंदौर (मध्य प्रदेश)। उमरा की धार्मिक यात्रा के सस्ते हवाई टिकट दिलाने के नाम पर देशभर के जायरीन को कम से कम 50 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में इंदौर पुलिस ने दो लोगों को मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

MP News

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजक्किर खान और सैफ खान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं और इन दिनों मुंबई में रह रहे थे। इसमें कहा गया है कि दोनों पर आरोप है कि उमरा की धार्मिक यात्रा के सस्ते हवाई टिकट दिलाने के नाम पर उन्होंने अलग-अलग राज्यों के जायरीन से कम से कम 50 लाख रुपये अपने बैंक खातों में जमा कराए। इसके मुताबिक आरोपियों ने अपने बैंक खातों से ऑनलाइन भुगतान करते हुए मुंबई से जेद्दा के हवाई टिकट बुक किए, लेकिन बाद में कथित ठगी के चलते इन्हें रद्द करा दिया जिससे टिकटों की राशि वापस उनके खातों में आ गयी। बयान में कहा गया है कि आरोपियों की ठगी के जाल में फंसे जायरीन में इंदौर के साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुरादाबाद, देवरिया और देश के अन्य शहरों के लोग शामिल हैं। इसके मुताबिक दोनों आरोपी इनाम में धन की पेशकश करने वाले ऑनलाइन गेम खेलने के आदी हैं और जायरीन से ठगी के मामले की उनके खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।

Noida News : डाक्टर बना हैवान, नशीली गोली खिलाकर कर दी एक महिला की जिंदगी खराब

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cyclone Biparjoy चक्रवात ‘बिपारजॉय’ बरपाएगा बड़ा कहर, होगा बड़ा नुकसान : IMD

12 14
Cyclone Biparjoy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:24 PM
bookmark

Cyclone Biparjoy : नई दिल्ली। चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से बड़ी हानि होने की आशंका है और गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Cyclone Biparjoy

भारत मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार, चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के एक ‘‘बेहद गंभीर चक्रवात’’ के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र तथा कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने के आसार हैं।

आईएमडी के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस चक्रवात काफी अधिक नुकसान होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है।

महापात्र ने कहा कि आमतौर पर इन इलाकों में इतनी अधिक बारिश नहीं होती। इसलिए इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में भारी से अधिक भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

महापात्र ने कहा कि सौराष्ट्र, कच्छ के निचले तटवर्ती इलाकों में तीन से छह मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें आ सकती हैं। ऐसे क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए कदम उठाने और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों का बड़ा सवाल : बिल्डरों के पाप की सजा घर ख़रीदारों को क्यों ?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।