Monday, 20 January 2025

Online Games : अब बैन होंगे 3 तीन कैटेगिरी के ऑनलाइन गेम्स, सरकार हुई सख्त

  Online Games : सैय्यद अबू साद Online Games :  चेतना मंच डेस्क। हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग एप्प के…

Online Games : अब बैन होंगे 3 तीन कैटेगिरी के ऑनलाइन गेम्स, सरकार हुई सख्त

 

Online Games :

सैय्यद अबू साद

Online Games :  चेतना मंच डेस्क। हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग एप्प के जरिए धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। साथ ही ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं, जहां बच्चों ने अपने माता-पिता के अकाउंट से खूब सारे पैसे ऑनलाइन गेमिंग एप्प में उड़ा दिए। इस तरह की कई शिकायते मिलने के बाद केंद्रीय आइटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ऑनलाइन गेम को लेकर सख्ती करने का मन बनाया और अब सरकार इसके प्रति सख्त हो गई है। केंद्र सरकार देश में तीन तरह के खेलों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी भी है केंद्र ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है।

Online Games :

कौन से ऑनलाइन गेम होंगे बैन
बता दें कि केंद्र सरकार का इरादा है कि भारत में सट्टेबाजी वाले गेम और वो गेम्स जिनसे लोगों को उनकी लत लग सकती है, उनको बैन कर दिया जाए। वही देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले ऑनलाइन गेमिंग एप्प को भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। इससे पहले पबजी मोबाइल ऐप को भारत सरकार देश की सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचाने के कारण बैन कर दिया गया था। केंद्रीय आइटी राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा कि हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में 3 प्रकार के गेम की अनुमति नहीं देंगे। पहले वो गेम जो सट्टेबाजी में शामिल हैं, दूसरा वह जो किसी को नुकसान पहुंच सकता है, तीसरा लत लग जाना… अगर इनमें से कोई फैक्टर पाया जाता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि नियमों को अधिसूचित किए जाने की तारीख से 90 दिनों के भीतर एक सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी तैयार की जाएगी जो ये तय करेगी कि किन खेलों की अनुमति है और किनकी नहीं। गैंबलिंग या सट्टेबाजी में शामिल सभी एप्प नए नियमों के दायरे में होने चाहिए, अन्य उन एप्प को बैन कर दिया जाएगा। सभी नए एप्प सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन (एसआरओ) की मंजुरी के बाद ही लांच होंगे। एसआरओ ही सभी ऐप्स को लांच और रिलीज करने की अनुमति देगा।

Online Games: Now online games of three categories will be banned, the government has become strict

क्यों पड़ रही बैन जरूरत
हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग एप्प के जरिए धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र के रायगड़ से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन गेमिंग एप्प के माध्यम से बच्चों/युवाओं का धर्म परिवर्तन करवाने का कथित रैकेट चला रहा था। आरोप है कि ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया बल्कि उसके बाद पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला। ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है। एक खबर ये भी आई थी, जहां एक बच्ची ने अपने मां के अकाउंट से 52 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए थे। ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जहां बच्चों ने अपने पैरेंट्स के अकाउंट से खूब सारे पैसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप में उड़ा दिए।

भारत में क्या है गेमिंग एप्प की मार्केट
भारत गेमिंग का एक बड़ा गेमिंग एप्प मार्केट है। साल 2022 तक भारत में गेमिंग का मार्केट 135 अरब रुपये था, जो साल 2025 तक 231 अरब रुपये हो सकता है। भारत में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या 50 करोड़ से अधिक है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो साल 2022 में 15 अरब नए ऑनलाइन गेम डाउनलोड किए गए। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऑनलाइन गेम्स पर यूजर्स सप्ताह में 8.5 घंटे बिता रहे हैं। इस समय भारत में ऑनलाइन गेम्स पर 900 गेमिंग कंपनियां काम कर रही हैं और इसका क्षेत्र 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

सरकार पहले भी जारी कर चुकी है नियम
केंद्र सरकार ने इससे पहले भी 5 अप्रैल 2023 को ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित नए नियम जारी किए थे। नए नियम के अनुसार अब हर डेवलपर्स को नया एप्प लॉन्च करने के लिए एसआरओ से परमिशन लेनी होगी। अगर आपका एप्प पैसे कमाने या बेट लगाने से संबंधित है तो आपको अपना एप्प नए नियमों के अनुरूप बनाना होगा और एसआरओ से परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा आपको वेरिफिकेशन मार्क शो करना होगा।

बेटिंग-गैंबलिंग एप्प के वर्तमान नियम
▪ इन नियमों के अनुसार आप एसआरओ की बिना परमिशन के गूगल प्ले और एपल स्टोर पर एप्प लॉंच नही कर सकते हैं।
▪ गूगल प्ले और एप्पल प्ले स्टोर से उन एप्प को हटा दिया जाएगा, जिन्हे केंद्र सरकार के एसआरओ से परमिशन नही मिली है।
▪ अगर किसी गेम एप्प को एसआरओ से परमिशन नही मिलती है, तो उसके प्रमोशन को भी रोक दिया जाएगा।
▪ नियमानुसार गेमिंग एप्प या सट्टेबाजी एप्प को एसआरओ से अनुमति लेनी होगी, और वेरिफिकेशन मार्क शो करना होगा।
▪ अगर कोई गेमिंग प्लेटफोर्म केंद्र सरकार से जुड़ी गलत जानकारी पब्लिश या शेयर करते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

एक बार फिर सामने आया नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा, 19 बच्चों को ग़ुलामी से निकाला Noida News

Related Post