Monday, 17 February 2025

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 260 स्कूल बंद, जानें कौन-कौन से शामिल?

Rajasthan School Closed : राजस्थान में हाल ही में 260 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है जिनमें…

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 260 स्कूल बंद, जानें कौन-कौन से शामिल?

Rajasthan School Closed : राजस्थान में हाल ही में 260 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है जिनमें से 14 स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी हैं। इन स्कूलों का नामांकन कम होने के कारण उन्हें पास के अन्य स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। बंद किए गए स्कूलों में जयपुर, अजमेर, पाली, ब्यावर, बीकानेर, हनुमानगढ़, उदयपुर और जोधपुर जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। इसके अलावा, 9 प्राइमरी स्कूलों को भी उनके पास के हायर सेकेंडरी स्कूलों में मर्ज किया गया है।

सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय बिना किसी योजना के चुनावी लाभ के लिए कई ऐसे स्कूल खोले गए थे जहां न तो पर्याप्त बच्चे थे और न ही शिक्षक। उनके अनुसार, बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने और उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ स्कूलों को बंद और मर्ज किया गया है।

इस फैसले का खूब हो रहा है विरोध

हालांकि, इस फैसले का विरोध भी हो रहा है, खासकर विपक्षी नेता टीकाराम जूली ने इसे निंदनीय बताया है। उनका कहना है कि सरकार की यह शिक्षा नीति गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाली है, और स्कूलों को बंद करने की बजाय उन्हें सुधारने और विस्तार देने की आवश्यकता है। बता दें कि, इस पूरे मामले में बीकानेर में बीजेपी विधायक अंशुमन सिंह भाटी के घर के पास स्थित एक गर्ल्स स्कूल का भी नाम सामने आया है जिसे बंद कर दिया गया है, हालांकि वहां करीब 300 छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

रिलीज होते ही विवादों में घिरी Emergency, सड़कों पर उतरा सिख समुदाय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post