Job Update- हाईकोर्ट में टाइपिस्ट पदों पर जारी हुई रिक्तियां, ऐसे करे आवेदन

PicsArt 10 30 05.56.21
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 05:44 PM
bookmark

Karnataka Highcourt Recruitment- कर्नाटक हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण - टाइपिस्ट - 150 पद नोट:-जारी किए गए पदों की संख्या अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता- जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ कला/विज्ञान/वाणिज्य/ कंप्यूटर इत्यादि में स्नातक डिग्री होना आवश्यक है।

आयु सीमा - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट आरक्षित वर्ग को सरकारी मापदंडों के मुताबिक मिलेगी।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि - 27 नवंबर 2021

चयन प्रक्रिया - जारी किए गए पदों पर चयन प्रक्रिया टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर की जाएगी।

कैसे करे आवेदन - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार https://karnatakajudiciary.kar.nic.in/recruitment.php वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Read This Also-

Job Update- UPPCL में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Job Update- गुजरात पुलिस में 12वीं पास उम्मीदवार के लिए 10 हजार से भी अधिक पदों और भर्ती का सुनहरा मौका

अगली खबर पढ़ें

Astrology Tips : गंभीर रोगों से छुटकारा दिलाते हैं ये छोटे से उपाय

Depression 1600600542 1
Astrology Tips : गंभीर रोगों से छुटकारा दिलाते हैं ये छोटे से उपाय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:24 AM
bookmark
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लगातार एक के बाद एक बीमारी (serious diseases) का शिकार होते चले जाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए लाल किताब में छोटे-छोटे आसान उपाय (small measures) बताए गए हैं। ये उपाय करने से रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। उपाय इस प्रकार हैं… 1. रात को सोते समय सिरहाने के नीचे कुछ रुपए-पैसे रखकर सोएं और अगले दिन उठकर वो पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति या सफाईकर्मी को दे दें। 2. ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो रात को सोते समय सिरहाने पानी भरा बर्तन रख कर सोएं और अगले दिन कीकर या किसी काटें वाले पौधे की जड़ में सारा जल डाल दें। 3. कान की बीमारी के लिए काले-सफेद तिल सफेद और काले कपड़े में बांधकर जंगल या किसी सुनसान जगह पर गाड़कर आ जाएं। 4. यदि आंखों में पीड़ा हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल और तांबे के सिक्के नदी में प्रवाहित करें। 5. शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या के लिए काले कुत्ते की सेवा करें। 6. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं। यशराज कनिया कुमार
अगली खबर पढ़ें

Astrology Tips : गंभीर रोगों से छुटकारा दिलाते हैं ये छोटे से उपाय

locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:19 AM
bookmark

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लगातार एक के बाद एक बीमारी (serious diseases) का शिकार होते चले जाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए लाल किताब में छोटे-छोटे आसान उपाय (small measures) बताए गए हैं। ये उपाय करने से रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। उपाय इस प्रकार हैं…

1. रात को सोते समय सिरहाने के नीचे कुछ रुपए-पैसे रखकर सोएं और अगले दिन उठकर वो पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति या सफाईकर्मी को दे दें। 2. ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो रात को सोते समय सिरहाने पानी भरा बर्तन रख कर सोएं और अगले दिन कीकर या किसी काटें वाले पौधे की जड़ में सारा जल डाल दें। 3. कान की बीमारी के लिए काले-सफेद तिल सफेद और काले कपड़े में बांधकर जंगल या किसी सुनसान जगह पर गाड़कर आ जाएं। 4. यदि आंखों में पीड़ा हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल और तांबे के सिक्के नदी में प्रवाहित करें। 5. शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या के लिए काले कुत्ते की सेवा करें। 6. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।

यशराज कनिया कुमार