Politics: विदेश मंत्री की ‘अभद्र’ टिप्‍पणी के खिलाफ भाजपा का जिला मुख्यालयों पर धरना

03 11
Politics News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:48 AM
bookmark

Politics: लखनऊ: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई ‘‘अभद्र’’ निजी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी  ने जरदारी पर तीखा हमला किया और शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया। भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

Politics News

मथुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जरदारी का पुतला फूंका। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के अमर्यादित बयान की तीखे शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

चौधरी ने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है, वहीं पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। हर मोर्चे पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है।’’

वहीं, मथुरा में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भुट्टो के खिलाफ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए उनका पुतला दहन किया।

भाजपा के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कहा, ‘‘इस तरह का घटिया बयान देते समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने पद की मर्यादा को भी ताक पर रख दिया। पाक विदेश मंत्री की यह नापाक हरकत किसी भी प्रकार से माफ करने लायक नहीं है।’’

पुतला दहन करने वालों में चंद्रपाल कुंतल, चिंताहरण चतुर्वेदी, विजय शर्मा पार्षद, दीपांकर भाटिया, श्याम शर्मा, राजेंद्र पटेल, दीपक गोला, कुंजबिहारी, यशराज चतुर्वेदी, नरेश शर्मा, राघव अग्रवाल, शिव कुमार रावत, नितिन चतुर्वेदी, आकाश माहौर पार्षद, विक्रांत शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Noida: पुलिस कमिश्नर को अचानक थाने में देख पुलिसकर्मियों में हड़बड़ाहट

अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir के राजौरी में सैन्य शिविर के बाहर गोलीबारी, 2 की मौत

37 3
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:07 PM
bookmark
Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह एक सैन्य शिविर के बाहर गोलीबारी की घटना में दो आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

Jammu and Kashmir

सेना ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ "अज्ञात आतंकवादियों" ने शिविर पर गोलीबारी कर दी, वहीं चश्मदीदों ने दावा किया कि गेट पर तैनात एक संतरी ने स्थानीय लोगों पर गोलियां चलाईं। हालांकि बाद में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना को ‘‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक हसीब मुगल ने संवाददाताओं से कहा, "सुबह की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम पेशेवर तरीके से निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हैं। पुलिस गोलीबारी के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।"

MP News: देश की पहली ट्रांसजेंडर जज ने की तीसरे लिंग के लिए आरक्षण की वकालत

International: यूपी सरकार ने किए सिंगापुर में किए कई समझौतों पर हस्ताक्षर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: दिल्ली की जेलों में रिक्त पड़े पदों को 6 माह में भरा जाए: सुप्रीम कोर्ट

Sc 1
Joshimath Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:55 AM
bookmark

Delhi News: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय राजधानी की जेलों में शिक्षकों और परामर्शदाताओं के साथ-साथ चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मियों के रिक्त पदों को छह महीने के भीतर भरने को कहा है।

Delhi News

अदालत ने रिक्तियों को भरने के लिए वकील अमित साहनी द्वारा दायर एक जनहित याचिका का निस्तारण करते हुए कहा कि अधिकारियों ने इस बाबत प्रक्रिया शुरू कर दी है और निश्चित रूप से छह महीने की अवधि के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा।

अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दायर एक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा 48 शिक्षकों और 23 तकनीकी शिक्षकों को कैदियों को प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है जबकि परामर्शदाताओं के 40 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

अदालत ने कहा कि चिकित्साकर्मियों के पदों को भरने के लिए भी कदम उठाए गए हैं।

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने अपने हालिया आदेश में कहा, ‘‘राज्य को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है कि नियुक्तियां (शिक्षकों और परामर्शदाताओं की) आज से छह महीने की अवधि के भीतर की जाएं।’’

MP News: देश की पहली ट्रांसजेंडर जज ने की तीसरे लिंग के लिए आरक्षण की वकालत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।