Gangajal : गंगा जल अब नही रहा प्राणदायनि

WhatsApp Image 2023 03 06 at 9.50.39 AM 1
Gangajal: Gangajal is no longer the life-giver
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2023 03:45 PM
bookmark
  Gangajal :  पटना : हिंदू धर्म मे गंगा नदी को बहुत पवित्र माना गया है । वेदों में  पवित्र गंगा को देव नदी भी कहा गया है किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम  हो उसमे  गंगा जल का उपयोग अवश्य होता है । वर्तमान समय मे गंगा नदी मे प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है ,लेकिन ऐसे कई तरह के अभियान चलाये जा रहे है जो हमारी पवित्र गंगा नदी को साफ करने का निरंतर प्रयास कर रहे है । कई ऐसे वैज्ञानिक कारण भी हैं जिसकी वजह से गंगा नदी को पवित्र माना जाता है ।

Gangajal :

  लेकिन पटना  के घाटों  पर गंगाजल अब प्राणदायनि नही रहा।बेहद चिंताजनक बात यह है की गांधी घाट और गुलाबी घाट पर 100 मिलीलीटर पानी मे टोटल कोलिफॉर्म यानि यानि खतरनाक जीवाणु की  कुल संख्या 1लाख 60 हजार तक पहुँच गयी है । इससे साफ है की लगातार सिवरेज का कचरा लगातार गंगा मे गिराया जा रहा है । अब तो फ़िल्टर करने के बाद भी इसे स्वच्छ नही किया जा सकता है ।राज्य मे ऐसी स्थिति बक्सर से लेकर कहलगांव तक है । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नदियों के पानी की गुणवत्ता की जांच नियमित तौर पर कराई जाती है ।जनवरी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार पटना के गांधी घाट और गुलाबी घाट के 100 मिलीलीटर पानी मे टोटल कोलिफॉर्म की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार हो गयी है,जबकि वर्ष 2021 मे टोटल कोलिफॉर्म की कुल संख्या 16 हजार थी।अधिकांश घाटों पर दो वर्षों मे प्रदूषण गम्भीर स्थिति मे पहुँच गया । गंगा में प्रदूषण का 80 फीसदी कारण शहरी तथा 20 फीसदी ग्रामीण है।

Holi Special Food: बिना इन व्यंजनों के अधूरी सी लगती है होली जानें होली पर फेमस फूड 

अगली खबर पढ़ें

Indian Army Vacancy 2023 : भारतीय सेना में इन पदों पर निकली हैं भर्तियां

Army
Recruitment has come out on these posts in the Indian Army
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2023 03:23 PM
bookmark
भारतीय सेना ने Army JCO Religious Teacher Dharma Guru and Havildar Surveyor Automated Cartographer पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। योग्यताओं और अहर्ताओं का मानक पूरा करने वाले सभी इच्छुक आवेदन करने से पहले ही आधिकारिक विज्ञापन से सारी जानकारियां ले लें उसके बाद ही अपनी योग्यतानुसार आवेदन करें।

Rashifal 6 March 2023- आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा कैसा जाने आज के राशिफल में

Indian Army Vacancy 2023

Indian Army Vacancy Complete Recruitment Details भारतीय सेना वेकेंसी 2023 चयन विवरण विभाग - भारतीय सेना (Indian Army) पद नाम - जेसीओ धार्मिक शिक्षक आर.टी हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर स्थान - All Over India अधिकारिक वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता) 10th/ 12th/ Graduation/ या इसके समकक्ष उपाधि होने मान्य है अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक विज्ञापन देख सकते हैं। Name of Posts (पदों के नाम) रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पद (जेसीओ धार्मिक शिक्षक आर.टी हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर)

Indian Army Vacancy 2023

Janhvi Kapoor Birthday Special- जब नेपोटिज्म को लेकर जाह्नवी हो गई इमोशनल, कही ये बात

Important Dates (महत्त्वपूर्ण तिथि ) विज्ञापन जारी होने की तिथि: 24/02/2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/03/2023 Age Limit (आयु सीमा) आवेदक की आयु 34 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट सम्बन्धित जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। Selection Process (चयन प्रक्रिया) इंटरव्यू Interview, ऑनलाइन टेस्ट Online Test, में परफॉरमेंस के अनुसार प्रत्याशी का चयन हो सकेगा। Salary (वेतन) विज्ञापन के अनुसार इस रोजगार में सैलेरी ₹15,600 - ₹39,100/- होगी | Application Mode (आवेदन प्रक्रिया) इस नौकरी के लिए आपको Online आवेदन करना होगा जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन शुल्क (Application Fees) Gen/OBC/EWS: ₹250/- SC/ST/PWD/Women: ₹250/- देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jat Mahakumbh : जयपुर में लगा जाट समाज का मेला, देश भर से जुटे लाखों जाट

29 4
Jat Mahakumbh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:34 PM
bookmark

Jat Mahakumbh / जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से जाट समाज एकजुट होता दिखाई दे रहा है। रविवार को जयपुर में आयोजित हुआ जाट मेला यानि जाट महाकुंभ इसका उदाहरण है। इस जाट मेले में जहां जाट समाज से राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई गई, वहीं दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर किसान आंदोलन की चेतावनी दी है।

Jat Mahakumbh

जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ में सभी पार्टियों के नेता जुटे। महाकुंभ में प्रदेश भर से जाट समाज के लोगों ने शिरकत की। जयपुर में आयोजित जाट कुंभ में महाराजा भरतपुर विश्वेंद्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, भाजपा नेता, कांग्रेस अध्यक्ष, बीजेपी अध्यक्ष, राजस्थान सरकार के चार जाट मंत्री तथा केंद्र सरकार में मंत्री कैलाश समेत देशभर के लोगों ने भाग लिया। प्रतापगढ़ से 50, चित्तौड़गढ़ से करीब 100 लोगों समेत करीब एक लाख लोग उपस्थित हुए।

दूसरी तरफ, जाट समाज के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि सरकार समाज को कम आंकने लगी थीं, इसलिए उन्हें ये ताकत दिखाई है। तो मंत्री हेमाराम चौधरी ने इशारों-इशारों में मंत्रियों के पास कोई अधिकार नहीं होने की बात कहकर सियासी चर्चा छेड़ दी है। मील ने भी राजस्थान के मंत्रियों को पावरलेस कहा।

राकेश टिकैत बोले- फिर किसान आंदोलन करना पड़ेगा

महाकुंभ को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जाट महाकुंभ में लोगों से फिर आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि एक बड़ा आंदोलन फिर करना होगा। किसान की जमीन छीनने का बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। पूरे देश भर में जमीन बचानी है। सरकारों की पॉलिसी खराब है। जिसके पास 10 साल पुराना ट्रैक्टर खेत में काम कर रहा है, ट्रैक्टर तैयार रखें, खेत में काम करने वाला ट्रैक्टर हमारे आंदोलन में सड़क पर टैंक का काम करेगा। आप तैयार रहना, समय और जगह बता दी जाएगी। टिकैत ने कहा कि सरकारों की गलत नीतियों पर फिर आंदोलन होगा। अगला आंदोलन एमएसपी पर खरीद के लिए कानून बनाने का होगा, हमारी फसलें बिकने का होगा, मोटे अनाज का होगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-05-at-9.23.59-PM.mp4"][/video]

जाट महासभा अध्यक्ष बोले- केंद्र में आज केवल दो राज्य मंत्री

जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने खुलकर कहा कि सरकारें जाटों की ताकत को कमतर आंकने लग गईं, इसलिए ताकत और एकजुटता दिखाने के लिए हमने महाकुंभ रखा और सब पार्टियों के नेताओं को एक मंच पर लाए। एक जमाना था कि जब केंद्र और राज्य में जाट समाज के बड़े-बड़े ताकतवर मंत्री हुआ करते थे। आज हालत यह है कि केंद्र में केवल 2 राज्य मंत्री हैं। वही हालत राजस्थान सरकार के मंत्रियों में है।

UP officer transfer: होली के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदले जाएँगे IAS व IPS अधिकारी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।