उदयपुर की घटना पर "ओवैसी" ने भी बहाए घडियाली आंसू

Asrudin Owaeisi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:13 AM
bookmark
Udaipur / Jaipur: उदयपुर/जयपुर। उदयपुर में हुई कन्हैयालाल टेलर की दर्दनाक हत्या के बाद घडि़याली आंसू बहाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हमेशा नफरत भरी भाषा बोलने वाले AIMIM चीफ असदुदीन ओवैसी ने भी उदयपुर कांड की निंदा की है। आप जानते ही हैं कि 28 जून को (कल ) उदयपुर में मंगलवार की शाम नूपुर शर्मा के समर्थक टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई। इसके बाद वहां जमकर प्रदर्शन हुआ। हत्या पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और लीडर्स के बयान सामने आए हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की आलोचना की है और इसे गलत बताया है। ओवैसी ने कहा कि हमारी सोसाइटी में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मशहूर शायर ने कन्हैया लाल की हत्या पर कहा कि उदयपुर जैसी घटना रुकनी चाहिए- 'मोदी जी को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्हें अपनी ज़ुबान खोलनी चाहिए। हिंदुस्तान का मुसलमान मोदी को सुनता है उन पर भरोसा करता है, वो देश के प्रधानमंत्री हैं…। ऐसे पागलपन करने वालों की इस्लाम और इंसानियत में कहीं जगह नहीं है'। किसी को कत्ल की इजाजत नहीं- ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उदयपुर में जो हिंसा हुई है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। किसी को कत्ल करने की इजाजत नहीं है। कोई किसी को नहीं मार सकता। हम कानून को अपने हाथों में नहीं लेंगे। लेकिन हम मुतालबा करते हैं कि नुपूर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया जाए, गिरफ्तार किया जाए। कानून कोई हाथ में नहीं ले सकता। आप किसी को नहीं मार सकते। ध्यान रहे, यह जुर्म है।” इसके बाद उन्होंने संविधान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। दानिश आजाद ने कहा- इस्लाम में हिंसा की कोई जगह नहीं राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि इस्लाम में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर हिंसा करने वालों को पैगंबर साहब का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए, जिन्होंने दुश्मन को भी गले लगाने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम समाज के बीच जाकर लोगों से शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील करेंगे। नूपुर शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा का बयान जायज नहीं था। सरकार के साथ-साथ संगठन ने अपना रुख साफ करते हुए उनपर कार्रवाई की है। मौलाना राशिद फिरंगी ने कहा- अपराधियों को कड़ी सजा मिले मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना राशिद फिरंगी महली ने उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पैगंबर ने तो अपने बड़े से बड़े दुश्मन को माफ करना सिखाया है। उदयपुर के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। हम शहरवासियों से अमन और शांति की अपील करते हैं। हत्या में पाकिस्तान कनेक्शन- कौसर मजीदी कानपुर के सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौसर मजीदी कौसर मजीदी ने उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या में पाकिस्तान कनेक्शन होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के पीछे पाकिस्तान के संगठन दावत-ए-इस्लामी के लोगों का हाथ है। पिछले कई सालों से पाकिस्तान देश में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। सरकारें उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उदयपुर में क्या हुआ था? मंगलवार शाम उदयपुर के रहने वाले कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनकी दुकान पर पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिया था। वह पेशे से एक टेलर थे। हत्या के 4 घंटे बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कन्हैयालाल ने इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। एक टीवी डिबेट में नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था, जिसके बाद मुसलमानों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया था। कन्हैयालाल को भी धमकियां मिली थीं। डर के मारे कन्हैयालाल ने 6 दिनों तक अपनी दुकान भी नहीं खोली। तमाम तरह की सावधानी के बावजूद मंगलवार शाम को उनकी हत्या कर दी गई। उसके बाद हत्यारों ने एक वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री को भी धमकियां दीं।  
अगली खबर पढ़ें

दर्दनाक:- कुत्ते ने अस्पताल में घुसकर नवजात को नोच नोच कर मार डाला, CCTV में कैद हुई घटना

Picsart 22 06 29 12 47 06 877
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Jun 2022 06:22 PM
bookmark
Panipat- पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक आवारा कुत्ते ने अस्पताल के अंदर घुस कर दो दिन के नवजात को नोच-नोच कर मार डाला। बच्चे की शव देख मां बेहोश हो गई। दरअसल यह पूरा मामला है, पानीपत (Panipat) के सेक्टर 13-17 में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का। 25 जून को आस मोहम्मद नामक शख्स की पत्नी शबनम अस्पताल में भर्ती हुई थी। 25 जून को ही रात 8:15 बजे शबनम ने एक बेटे को जन्म दिया। शबनम अस्पताल की पहली मंजिल में स्थित जनरल वार्ड में भर्ती थी। सोमवार रात को जब सब सो रहे थे, तो शबनम के दो दिन के बच्चे को उसकी दादी अपने साथ फर्श पर लेकर लेटी हुई थी। रात के करीब 2:15 बजे जब बच्चे की दादी और मां की आंख खुली तो बच्चा उनके पास नहीं था। बच्चे को तलाशते हुए परिजन दौड़कर जब अस्पताल के बाहर पहुंचे तो देखा बच्चा एक कुत्ते के मुंह में था। कुत्ता बच्चे को नोच रहा था। परिजनों ने दौड़कर बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया, और तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच में बच्चे को मृत पाया। 2 दिन के बच्चे की इस हालत को देखकर पूरे अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई।

CCTV में कैद हुई ये घटना -

2 दिन के नवजात की मृत्यु से बौखलाए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़ा कर दिया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, तो उसमें देखा गया कि रात के 2:07 पर कुत्ता बच्चे को अपने मुंह में लेकर बाहर जाता दिखाई दे रहा है। कुत्ते को नवजात को ले जाता देख अस्पताल के गार्ड ने दौड़कर उसका पीछा किया। परंतु बच्चे को बचा पाने में असमर्थ रहे। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के खोपड़ी पर कुत्ते के दांत के निशान है। इसके साथ ही उसके गले की भी हड्डी टूट गई है। जिसकी वजह से बच्चे की मृत्यु हुई।
Udaipur Murder Case- मृतक कन्हैयालाल को 18 जून से मिल रही थी मारने की धमकी
अगली खबर पढ़ें

Udaipur Murder Case- मृतक कन्हैयालाल को 18 जून से मिल रही थी मारने की धमकी

Picsart 22 06 29 11 17 24 352
PC-India Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
Udaipur Murder Case- राजस्थान के उदयपुर जिले में धानमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 लोगों ने एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी। व्यक्ति की हत्या करने की एकमात्र वजह यह थी कि, मृतक के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दिया था। इस हत्या में शरीक दोनों आरोपियों, मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

घटना की जांच के लिए किया गया एसआईटी का गठन -

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Murder Case) जिले में हुई दिनदहाड़े हत्या की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की इस टीम में एसओजी एडीसी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार व जिले के एक एसपी व एडिशनल एसपी को शामिल किया गया है।

दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा -

उदयपुर में दिनदहाड़े धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से हत्या (Udaipur Murder Case) किए जाने पर, हिंदू संगठन में आक्रोश फैला हुआ है। इसके विरोध में मालदास क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गई है।आक्रोशित लोगों का कहना है कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। यह भी खबर सामने आ रही है कि, आरोपियों ने पहले ही वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी। खबरों के मुताबिक हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 18 जून को एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने सिर कलम करने के बाद वीडियो शेयर करने का दावा किया था। हत्या के दोनों आरोपी रियाज मोहम्मद व गौस मोहम्मद उदयपुर के खंजीपीर इलाके के रहने वाले हैं।

क्या है पूरा घटनाक्रम-

गौरतलब है कि 18 जून को मृतक कन्हैयालाल के मोबाइल से सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाला गया था। इसके साथ ही नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस भी डाला गया था। इसके बाद से लगातार मारने की धमकियां दी जा रही थी। 28 जून को दोपहर करीब 3:00 से 3:30 के बीच दोनों आरोपी युवक टेलर कन्हैया लाल की दुकान पर आए और उन्हें कपड़ा सिलवाने के नाम पर अपने बात में उलझाया। कन्हैयालाल जैसे ही आरोपियों की नाप लेने के लिए पलटे, आरोपियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। प्रहार इतनी तेज था कि मौके पर ही कन्हैया लाल की मौत हो गई। अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक मृतक कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
Greater Noida- ग्रेटर नोएडा को बनाएंगे प्लास्टिक मुक्त शहर, चमकेगा पूरा क्षेत्र: सुरेन्द्र सिंह