Delhi News- तोड़ा जाएगा दक्षिण दिल्ली में बना अवैध मंदिर, ' आप' सरकार ने दी कोर्ट को जानकारी

PicsArt 10 05 12.13.47
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar05 Oct 2021 12:16 PM
bookmark

दिल्ली खबर:- दिल्ली (Delhi) की 'आप' सरकार ने हाईकोर्ट में यह सूचना दी है कि दक्षिण दिल्ली में बने अवैध मंदिर को तोड़ने की अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से यह खबर कोर्ट में तब दी गई, जब कोर्ट की तरफ से यह आदेश जारी किया गया कि दिल्ली में फैले अतिक्रमण को हटाया जाए।

दक्षिणी दिल्ली के फुटपाथ पर हुआ मंदिर का निर्माण दरअसल दक्षिण दिल्ली (Delhi) की डिफेंस कॉलोनी में फुटपाथ पर अवैध रूप से एक मंदिर का निर्माण किया गया है। इस अवैध मंदिर को लेकर एक भवन मालिक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि कोरोना महामारी के दौरान भीष्म पितामह मार्ग के फुटपाथ पर अवैध रूप से इस मंदिर का निर्माण हो जाने की वजह से उनके घर तक पहुंचने के रास्ते में परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से उनके आवागमन में मुश्किलें पैदा हो रही है। दायर की गई याचिका में भवन मालिक ने अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी।

दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट की नोटिस- भवन मालिक की याचिका पर हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने दिल्ली (Delhidelhi) सरकार व दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार व डीसीपी की पहल कर रहे अधिवक्ता अनुपम श्रीवास्तव ने दिल्ली सरकार व डीजीपी का पक्ष रखते हुए कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत हैं और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का की योजना बना चुके हैं। साथ दिल्ली (Delhi) सरकार ने हाई कोर्ट को यह सूचित किया है कि अवैध रूप से बने इस मंदिर को ध्वस्त किया जाएगा।

Read This Also-

Political Update: कटघरे में प्रशांत किशोर!

भवन मालिक द्वारा की गई याचिका पर अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को कोर्ट द्वारा की जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

वरुण गांधी भाजपा से हुए नाराज!

Varun gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:17 AM
bookmark

राष्ट्रीय ब्यूरो। लगातार अपनी उपेक्षा के चलते भाजपा नेता वरुण गांधी एक बार फिर पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। अपने ट्वीटर हैंडल से अब उन्होंने भाजपा का नाम हटा दिए हैं। जिसके चलते एक बार फिर उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से वरुण गांधी भाजपा में उपेक्षित चल रहे हैं। न उन्हें मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिली और न ही संगठन में ही कोई दायित्व दिया गया है। इसके चलते वे लगातार अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। लखीमपुर खीरी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे उनके खत ने भाजपा को असहज कर दिया है। जिसमें उन्होंने किसानों को कुचलने की घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर भारतीय दंड सहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दायर कर सख्त सजा सुनिश्चित करने की मांग की है। इससे पहले गत 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर किसान पंचायत को लेकर उन्होंने पार्टी से अलग लाइन से इतर किसानों संगठनों के साथ सहानुभूति जताते हुए दोबारा बातचीत शुरू करने की पैरोकारी की थी। बीते 12 सितम्बर को किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर गन्ने की खरीद कीमत बढ़ाने की मांग करते हुए इसे 400 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की थी।  बतादें कि 2017 से ही वरुण गांधी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भी उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चली थी। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्वीटर हैंडल से उन्होंने भाजपा का नाम हटा दिया है।

अगली खबर पढ़ें

'विश्व शिक्षक दिवस' कोरोना महामारी से उभरने की निभाता है भूमिका

TEACHERS 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Oct 2021 11:39 AM
bookmark

नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया भर में 5 अक्टूबर 2021 को विश्व शिक्षक दिवस (WORLD TEACHERS DAY) मनाया जा रहा है। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं। वहीं दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाने लगा है। पूरे विश्व में कोरोना (कोविड-19) (CORONA) महामारी के संकट से बाहर निकलने के लिए शिक्षकों के योगदान में उनकी जरूरतों में सहयोग पर फोकस करता है। यूनेस्को (UNESCO) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2021 की थीम निर्धारित हुई जिसमें टीचर्स ऐट द हार्ट ऑफ एजुकेशन रिकवरी कहा गया है।

यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एण्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन (ILO या आईएलओ) द्वारा पूरी दुनिया (WORLD) में शिक्षकों की स्थिति और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर सुझावों के लिए वर्ष 1966 में ही मसौदा तैयार कर दिया गया था। हालांकि, इसे 5 अक्टूबर 1994 को ही अपनाया जा सकता था। इसके बाद से ही हर साल 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस इस दिन मनाया जा रहा है।

इस विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर वैश्विक और क्षेत्रीय आयोजनों की पांच दिवसीय श्रृंखला में टीचिंग (TEACHING) प्रोफेशन पर कोरोना महामारी के प्रभाव को प्रदर्शित करने की शुरुआत हुई है, प्रभावी और आशाजनक नीति व उन पर प्रतिक्रियाओं को उजागर करने की पहल भी की जाएगी। इसके साथ इस बार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की जरुरत है कि शिक्षण कर्मियों का पूरी तरह से विकास होना चाहिए।