संन्यास के पीछे की क्या थी असली वजह ? हेनरिक क्लासेन ने खुद बताया सच

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:41 PM
bookmark

Heinrich Klaasen : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में 33 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था । हेनरिक क्लासेन के अचानक लिए गए इस फैसले ने क्रिकेट जगत में अटकलों को जन्म दे दिया था। अब खुद क्लासेन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस अप्रत्याशित कदम के पीछे की वजह स्पष्ट की है।

बोर्ड से असहमति बनी मुख्य वजह

क्लासेन ने स्वीकार किया कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने की मंशा रखते थे, लेकिन कोचिंग सेटअप में आए बदलाव और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से समझौते की विफलता ने उनके भविष्य को अनिश्चित बना दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व कोच रोब वॉल्टर के कार्यकाल में उन्होंने एक स्पष्ट योजना के साथ आगे बढ़ने का मन बनाया था। लेकिन जब वॉल्टर पद से हटे और शुकरी कोनराड को व्हाइट-बॉल टीम का कोच बनाया गया, तो चीजें तेजी से बदलीं।

अपने योगदान का असर महसूस नहीं हो रहा था — क्लासेन

क्लासेन ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि बीते कुछ समय से उन्हें यह महसूस होने लगा था कि उनके प्रदर्शन से टीम पर कोई विशेष असर नहीं पड़ रहा—चाहे वे अच्छा खेलें या टीम जीत दर्ज करे। उन्होंने कहा, "यह भावना मेरे भीतर लगातार घर कर रही थी कि मैं खेल से वह जुड़ाव नहीं महसूस कर रहा जो एक खिलाड़ी के लिए जरूरी होता है।" उन्होंने आगे बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व उन्होंने रोब वॉल्टर से लंबी बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने अपनी असहजता साझा की और बताया कि अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले जैसी खुशी नहीं महसूस कर पा रहे हैं।

अब दुनियाभर की टी-20 लीगों में दिखेंगे क्लासेन

साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 104, वनडे में 2141 और टी-20 में 1000 से अधिक रन दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच को अलविदा कहने के बाद अब वे दुनिया भर की प्रमुख टी-20 लीग्स में शिरकत करेंगे।  Heinrich Klaasen

मुंबई लोकल ट्रेन में बड़ा हादसा: दरवाजे पर टिकी थी जिंदगी, भीड़ ने छीनी सांसें

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

WTC फाइनल से पहले ,लॉर्ड्स में बल्लेबाजों को मिली पूर्व दिग्गज से खास सलाह

WTC Final 1 1
WTC Final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:12 PM
bookmark

WTC Final :  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने देश के खिलाड़ियों को लॉर्ड्स की खास परिस्थितियों को समझने और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सम्मान करने की सलाह दी है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि लॉर्ड्स की पिच पर लंबी और सफल पारी के लिए बल्लेबाजों का यह रवैया बेहद जरूरी है। 11 जून से लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह दक्षिण अफ्रीका की पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की उपलब्धि है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस फाइनल में दूसरी बार अपनी दावेदारी पेश करेगा।

लॉर्ड्स की पिच पर खिलाड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत

एबी डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि लॉर्ड्स में बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होती है क्योंकि यहां गेंद लंबे समय तक स्विंग करती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए खुद को पूरी तरह से सेट करना मुश्किल होता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा, "चाहे आप पहले ओवर में हों या मैच के आखिरी ओवर में, गेंदबाजों का सम्मान करना जरूरी है। लॉर्ड्स में कभी भी आराम से बल्लेबाजी करना संभव नहीं होता। इसलिए खेल का सम्मान करना अनिवार्य है।" पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने गेंदबाजों के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स की परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों के लिए फुल लेंथ गेंदबाजी सबसे ज्यादा असरदार होती है और सीम मूवमेंट की संभावनाएं अधिक रहती हैं। इसलिए गेंदबाजों को कोशिश करनी चाहिए कि वे लगातार फुल लेंथ गेंदबाजी करें, जिससे बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे।

साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट क्रिकेट में दिखा रही दमदार खेल

वहीं, टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे दिग्गजों के खिलाफ लगातार सात मैच जीतकर 2023-25 WTC अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के लिए यह लॉर्ड्स तीसरा ऐसा मैदान होगा जहां WTC फाइनल खेला जाएगा, इससे पहले रोज बाउल (साउथैम्पटन, 2021) और द ओवल (लंदन, 2023) में फाइनल हुए थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान पर उतरेगा, जिसने 2023 के WTC फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी। अब यह देखने वाली बात होगी कि लॉर्ड्स की पिच पर किस टीम की रणनीति और प्रदर्शन बेहतर साबित होता है।    WTC Final

यूपी के 107 स्टेट हाइवे होंगे 10 मीटर चौड़े, जानें आपके जिले की सड़क शामिल है या नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

क्या लॉर्ड्स में चमकेगा अफ्रीका का भाग्य, या फिर ऑस्ट्रेलिया दोहराएगा अपनी बादशाहत?

WTC Final
WTC Final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jun 2025 10:08 PM
bookmark

WTC Final :  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। यह ऐतिहासिक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। जहां एक ओर कंगारू टीम अपने खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है और अपने इतिहास को बदलने की चुनौती के साथ तैयार है।

टेस्ट इतिहास में किसका पलड़ा भारी?

अगर दोनों टीमों के आपसी टेस्ट इतिहास पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट रूप से दबदबा बनाया है। अब तक दोनों के बीच कुल 101 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले जीतकर भारी बढ़त बना रखी है। इसके उलट दक्षिण अफ्रीका केवल 26 बार ही जीत का स्वाद चख पाई है, जबकि 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ऐतिहासिक रूप से भारी रहा है।

पहली बार WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली एंट्री है, जो टीम के लिए गर्व का क्षण है। कप्तान टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में यह टीम युवा जोश और अनुभव का संतुलन लेकर उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया, जिसने पिछला WTC फाइनल जीता था, इस बार भी खिताब पर कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम पहले ही अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुकी है।

पेस बैटरी के दम पर दोनों टीमों में होगी टक्कर

लॉर्ड्स की सतह पर अक्सर तेज़ गेंदबाजों की तूती बोलती है , और यही वजह है कि WTC फाइनल 2025 रोमांच की नई परिभाषा लिख सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जो गति, उछाल और स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा लेने में माहिर हैं। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की तेज़ तिकड़ी—कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और डेन पैटरसन—भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में कहर बरपाने को तैयार है। ऐसे में गेंदबाजों की इस भिड़ंत ने मुकाबले को और अधिक संतुलित और विस्फोटक बना दिया है।

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन माक्ररम, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन    WTC Final

राहुल गांधी ने कर दिया बड़ा खुलासा, राजनीतिक हलकों में मचा तहलका

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

संबंधित खबरें