Mumbai Train Accident : मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) सेवा एक बार फिर भीड़भाड़ की भेंट चढ़ गई। ठाणे के मुंब्रा स्टेशन और दिवा-कोपर के बीच एक भयावह हादसे में आठ यात्री चलती ट्रेन से गिर गए जिनमें से पांच की मौत हो गई है। हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है जिसके कारण यात्री दरवाजों पर लटककर यात्रा करने को मजबूर थे।
CSMT की ओर जा रहे थे यात्री
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, ये यात्री CSMT की ओर जा रहे थे जब वे अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़े। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी मृतक 30 से 35 वर्ष की उम्र के हैं।
कई यात्री दरवाजे से लटककर कर रहे थे सफर
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों के अनुसार, ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कई यात्री दरवाजे पर ही लटककर सफर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें यात्रियों को चलती ट्रेन से गिरते हुए और घायल अवस्था में ट्रैक से उठाते हुए देखा जा सकता है।
हादसे की चल रही जांच
इस हादसे ने मुंबई लोकल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि भविष्य में सभी नए रेक्स में ऑटोमैटिक डोर क्लोजर लगाए जाएंगे, जिससे चलती ट्रेन में दरवाजे खुद-ब-खुद बंद हो सकें और ऐसे हादसों को टाला जा सके। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है और रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले समय में ट्रेन के दरवाजों पर खड़े न हों।