भारत की दूसरी लगातार जीत, जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत फिर बने हीरो

भारत की दूसरी लगातार जीत, जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत फिर बने हीरो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Aug 2025 06:32 PM
bookmark
एशिया कप हॉकी 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। बिहार के राजगीर में खेले जा रहे इस टूनार्मेंट के पूल-ए मुकाबले में भारत ने जापान को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर टीम के स्टार बने और निर्णायक मौके पर गोल दागकर भारत को जीत दिलाई। Asia Cup Hockey 2025 :

भारत ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत की

भारत ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 5 मिनट के अंदर 2-0 की बढ़त बना ली। चौथे मिनट में मंदीप सिंह ने गोल किया, जिसके बाद अगले ही मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ तक यही स्कोरलाइन कायम रही। दूसरे हाफ में जापान ने जोरदार वापसी की और 38वें मिनट में कोसी कवाबी ने गोल दागकर अंतर घटा दिया। हालांकि, 46वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए भारत की बढ़त फिर से दो गोल की कर दी।

आखिरी ग्रुप मुकाबला कजाखस्तान से खेलेगी भारत

अंतिम मिनट में जापान के कवाबी ने एक और गोल कर रोमांच जरूर बढ़ा दिया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने बढ़त बचाए रखी और मुकाबला 3-2 से अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने टूनार्मेंट के शुरुआती मैच में चीन को 4-3 से हराया था, जिसमें हरमनप्रीत ने हैट्रिक दागी थी। लगातार दो जीत के साथ भारत पूल-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। अब टीम इंडिया अपना अगला और आखिरी ग्रुप मुकाबला कजाखस्तान से खेलेगी।
अगली खबर पढ़ें

भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत बनी ब्लॉकबस्टर, मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया मालामाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत बनी ब्लॉकबस्टर, मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया मालामाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Aug 2025 04:01 PM
bookmark

क्रिकेट प्रेमियों, सीट बेल्ट बाँध लीजिए! क्योंकि अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत क्रिकेट को नए रोमांच की ऊँचाइयों पर ले जाने वाली है। तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की यह जंग किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं, जिसका ट्रेलर पहले ही सुपरहिट हो चुका है। टिकट खिड़कियों पर इंडियन फैंस की दीवानगी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तिजोरी खनका दी है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का हर मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता। इस बार अक्टूबर में होने वाली तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज भी उसी जोश और जुनून की गवाही देने वाली है। हैरत की बात यह है कि सीरीज की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टिकट सेल के जरिए तगड़ा फायदा दिला दिया है, जिससे इस भिड़ंत की हाइप और भी बढ़ गई है।  India vs Australia

टिकट सेल से मोटी कमाई

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बनाए गए इंडियन फैन जोन के सभी टिकट बिक चुके हैं। इतना ही नहीं, सिडनी और कैनबरा में होने वाले मैचों के लिए आम दर्शकों के टिकट भी एडवांस में बुक हो गए हैं। ऐसे में सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड की तिजोरी भर चुकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (प्रोग्राम्स एंड ऑपरेशंस) जोएल मॉरिसन ने कहा— आठों वेन्यू पर इंडियन फैन जोन पूरी तरह बुक हो चुका है। यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि सीरीज से पहले ही दर्शकों में उत्साह चरम पर है। यह मुकाबला दो विश्वस्तरीय टीमों के बीच रोमांचक टक्कर साबित होगा।

कोहली-रोहित की वापसी की अटकलें

माना जा रहा है कि इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है। दोनों दिग्गज आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेले थे और फिलहाल विश्राम पर हैं। ऐसे में उनके मैदान पर उतरने से न केवल सीरीज का रोमांच बढ़ेगा बल्कि दर्शकों का उत्साह भी दोगुना होगा।

 ये भी पढ़े: एशिया कप 2025 से पहले बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगे मैच

वनडे सीरीज कार्यक्रम

  • 19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ

  • 23 अक्टूबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड

  • 25 अक्टूबर: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

टी20 सीरीज कार्यक्रम

  • 29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा

  • 31 अक्टूबर: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

  • 2 नवंबर: बेलरिव ओवल, होबार्ट

  • 6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट

  • 8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन    India vs Australia

अगली खबर पढ़ें

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगे मैच

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगे मैच
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:59 PM
bookmark

एशिया कप जिसे एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा जश्न कहा जाता है, शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है। आयोजकों ने मैचों की टाइमिंग बदलकर इस टूर्नामेंट के रोमांच को और दोगुना कर दिया है। अब एशिया कप 2025 हर रात फैंस के लिए क्रिकेट का सबसे बड़ा जश्न बनकर सामने आएगा।9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ से जुड़ा ताज़ा अपडेट फैंस की धड़कनें तेज कर देगा  Asia Cup 2025

मैच टाइमिंग में आधा घंटे का बदलाव

आयोजकों ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समय 6:30 बजे) तय की है। पहले मैच 7:30 बजे शुरू होने वाले थे, लेकिन कड़ी गर्मी और उमस को देखते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों की सहूलियत के लिए यह फैसला लिया गया। ब्रॉडकास्टर्स से चर्चा के बाद ही इस बदलाव पर सहमति बनी है।

मौसम बना वजह

यूएई की सितंबर की तपिश किसी भी खिलाड़ी की हिम्मत तोड़ सकती है, क्योंकि दिन का तापमान इतना ऊँचा होता है कि उसका असर देर शाम तक बना रहता है। लेकिन एशिया कप 2025 को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों ने बड़ा कदम उठाया है। अब एशिया कप 2025 के मैच नई टाइमिंग पर खेले जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को अनुकूल माहौल मिल सके और फैंस को भी हर मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और यादगार अनुभव दे।

 ये भी पढ़े: एमटीएस, क्लर्क समेत 394 पदों पर CCRAS भर्ती, जानें योग्यता व वेतन

टीम इंडिया का कार्यक्रम

भारतीय टीम 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जबकि 19 सितंबर को भारत ओमान से भिड़ेगा। 20 सितंबर से सुपर-4 चरण की शुरुआत होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप से पहले आया यह बदलाव खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए राहत की खबर है। अब क्रिकेट का असली रोमांच रात की ठंडी हवाओं में और भी ज्यादा बढ़ेगा।  Asia Cup 2025