Greater Noida:आप प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

Photo 8
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2022 04:17 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएड। आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) ने पताड़ी, रसूलपुर, प्यावली, सीधीपुर, चोना, ततारपुर, ऊंचागांव और खडोडा गांवों में पहुंचकर लोगो से जन-सम्पर्क किया और आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। संजय तुगलपुर ने बताया कि ज्यादातर गांव वासी इस बार बदलाव की बात कह रहे है और बताते है कि दादरी में हर बार नया व्यक्ति ही विधायक चुना जाता है। इस बार दादरी के लोग आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय तुगलपुर  को चुनकर बदलाव करेंगे। जन-सम्पर्क अभियान में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, एडवोकेट रवि चौधरी, जीतू चौधरी एवं कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: अधिवक्ताओं से मिले बसपा प्रत्याशी

Photo 6 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2022 04:15 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने जि़ला न्यायालय परिसर सुरजपुर में अधिवक्ताओं से उन्हें वोट देने की अपील की और बढ़पुरा, गढ़ी दादरी, शाहपुर, मिलक, नई बस्ती, खंदेड़ा गाँव में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वोट माँगे। जनपद दीवानी एवं फ़ौजदारी बार एसोसिएशन के दफ़्तर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी और सचिव सुनील नागर के नेतृत्व में अधिवक्ता बंधुओं ने संघर्षशील किसान नेता बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी का भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता,पूर्व जि़ला उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन बलबीर सुमन जी व पूर्व जि़लाध्यक्ष बीएसपी,अधिवक्ता प्रदीप भारती ने अधिवक्ता साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती ने हमारे क्षेत्र का चंहमुखी विकास कर और जिला बनाकर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया और विशिष्ट पहचान दी। आज जिस जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के दफ़्तर में बैठकर हम सब सभा कर रहे हैं यह भी बहन कुमारी मायावती जी और बीएसपी की देन है अगर बहन जी ने गौतमबुद्ध नगर जिला नहीं बनाया होता तो हम लोग आज यहाँ बैठकर सभा नहीं कर रहे होते।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022 : जेवर ने लिखी विकास की कई इबारतें: धीरेन्द्र सिंह

IMG 20220201 WA0168 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:57 PM
bookmark
Jewar: जेवर। जेवर विधायक तथा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के साथ जेवर विधानसभा क्षेत्र (Jewar Assembly Constituency) के ग्राम घरबरा, इमलियाका, लडपुरा, घंघौला, सलेमपुर गुर्जर, अमीनाबाद उर्फ न्याना, दादूपुर, नवादा, कनारसी व डूंगरपुर रीलका में जनसंपर्क कर आने वाली 10 फरवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।  विकास के पैसों पर डकैती डालते थे और बाहर भेजते थे। श्री नागर ने आगे कहा कि विगत 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और केंद्र की मोदी सरकार इस देश को सबका साथ-सबका विकास व सबका प्रयास के साथ आगे बढ़ा रही हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि जेवर एयरपोर्ट से उत्तर भारत के नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जेवर विधानसभा में विकास का पहिया अनवरत आगे बढ़ता रहेगा। केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के हितों को सुरक्षित व सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मुझे वोट दें भारतीय जनता पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने गुर्जर बाहुल्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों का वोट सीधा मेरे खाते में जाएगा। इस कारण आप लोग एकजुट होकर मतदान करें और जनप्रिय नेता धीरेन्द्र सिंह को विजयी बनाए।