UP News : उन्नाव में ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, चालक घायल

Accident
Mother-son killed in truck collision in Unnao, driver injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jan 2023 04:48 PM
bookmark
उन्नाव (उप्र)। उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गयी और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Musical Police Station : क्राइम मामलों का खुलासा करने पर इस थाने में होता है नाच गाना

UP News

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि शनिवार रात उन्नाव से शुक्लागंज जा रहा ट्रक शेखपुर नहर के पास शांति नगर मोहल्ला निवासी आसमा (45) और उसके बेटे आरिफ (22) को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गया। एएसपी ने बताया कि घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया सभी बिंदुओं पर जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Crime News : एक दो नहीं, 26 लड़कियों को छेड़ रहा था टीचर, जानिये आगे क्या हुआ

UP News

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक औपचारिकता पूरी करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

MV Ganga Vilas क्रूज को लेकर गलत दावा कर रही भाजपा : अखिलेश

Akhilesh
Uttar Pardesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:54 AM
bookmark

MV Ganga Vilas : रायबरेली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को लेकर गलत दावा करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि उन्हें पता चला है कि इस तरह की सेवा 17 साल से चल रही है।

MV Ganga Vilas / Uttar Pradesh  News

सपा अध्यक्ष ने यहां पार्टी नेता मनोज कुमार पांडेय की मां की पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'यह जो पानी का जहाज है यह पिछले कई वर्षों से चल रहा है। यह नया नहीं है मुझे तो किसी ने जानकारी दी है कि 17 साल से चल रहा है।'

उन्होंने कहा कि सुनने में यहां तक आया है कि पानी के जहाज में 'बार' भी है। ‘बार’ है या नहीं यह तो भाजपा के सदस्य ही बता सकते हैं।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना किया। नदी में चलने वाला जहाज 'एमवी गंगा विलास' अपने पहले सफर पर रवाना हो गया। यह 51 दिनों के अपने सफर में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा। इस दौरान यह भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक रवाना हुए हैं।

Surya Rashi Rarivartan : चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत !

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Manjunath Massacre: अच्छा आचरण देख आजीवन कारावास का बंदी रिहा

63c2a593c11e2
Manjunath Massacre
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:04 AM
bookmark
Manjunath Massacre: लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)। इंडियन आयल कॉरपोरेशन के अधिकारी मंजूनाथ की हत्या के मामले में लखीमपुर खीरी जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक सजायाफ्ता बंदी को अच्छे चाल-चलन और आचरण के कारण जेल से रिहा कर दिया गया।

Manjunath Massacre

लखीमपुर खीरी जिला जेल के जेलर पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया, मंजूनाथ हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शिवकेश गिरी उर्फ लल्ला को 16 साल से अधिक की सजा काट चुकने के बाद उसके अच्छे चाल-चलन और व्यवहार के कारण आठ जनवरी को जिला जेल से रिहा कर दिया गया। आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र और कर्नाटक निवासी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक्‍जीक्‍यूटिव एस मंजूनाथ (27) की 19 नवंबर, 2005 को लखीमपुर खीरी के गोला इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके पहले उन्होंने नकली ईंधन बेचने के लिए पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी थी। मंजूनाथ की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएम आब्दी की अदालत में हुई। अदालत ने मुख्य आरोपी पवन उर्फ मोनू मित्तल को फांसी की सजा और बाकी सात आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद आरोपियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया, जिसने 12 दिसंबर, 2009 को मुख्य आरोपी पवन उर्फ मोनू मित्तल की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया और आरोपी हरीश मिश्रा और संजय अवस्थी को बरी कर दिया था। दोषी पाए गए अन्य पांच आरोपी शिवकेश गिरी उर्फ लल्ला, विवेक शर्मा, देवेश अग्निहोत्री, राकेश व राजेश वर्मा की उम्र कैद की सजा बरकरार रखी थी। गोला निवासी शिवकेश गिरि उर्फ लल्ला समेत दो आरोपी जिला कारागार लखीमपुर में सजा भुगत रहे, जिनमें अच्‍छे आचरण के लिए शिवकेश को रिहा कर दिया गया।

Maharastra News: महाराष्ट्र पुलिस की धूमिल प्रतिष्ठा बहाल करने की जरूरत: उपमुख्यमंत्री

News uploaded from Noida