यूपी में रच रहे थे हत्या की साजिश, फिर शुरू हो गई तड़ातड़ फायरिंग

Mukadme e1717138855645
Uttarpradesh  News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:20 AM
bookmark
Uttarpradesh  News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में शुक्रवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से राकेश उर्फ पिंटू (35) घायल हो गया है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और पल्सर बाइक भी बरामद हुआ है। बता दें कि उसके खिलाफ 10 से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।

डकैती की बना रहे थे योजना

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह तड़के 3 बजे कंट्रोल रूम में आरोपियों की सूचना मिली थी। बताया गया था कि चिनहट के अपट्रान चौकी इलाके में दो लोग बैठे हैं। वह डकैती और हत्या की साजिश रच रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

तड़ातड़ फायरिंग, साथी हुआ फरार

Uttarpradesh  News

इस दौरान जवाबी फायरिंग में राकेश उर्फ पिंटू घायल हो गया। उसका एक साथी रणजीत मौके से फरार हो गया। डीसीपी के मुताबिक, अर्पित कुमार चिनहट इलाके में जिम संचालित करते हैं। आरोपी इनके यहां ड्राइवर था। वह गोंडा का रहने वाला है। अर्पित कुमार को जैसे ही पता चला कि राकेश उर्फ पिंटू के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं, वैसे ही वह उसे मार्च महीने में नौकरी से निकाल दिया। इस बात से नाराज होकर वह कारोबारी के खिलाफ हत्या और डकैती की साजिश रचने लगा।

जेल से छूटने के बाद बनाने लगा था योजना

Uttarpradesh  News

बता दें कि आरोपी राकेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज होने के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद ढाई महीने पहले छूटकर आया तभी से जिम कारोबारी के खिलाफ साजिश रचने लगा। शुक्रवार को अपने एक साथी के साथ अपट्रान चौकी इलाके में पहुंचा। यहां दोनों बैठकर वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

यूपी के एमसीओ ऑफिस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अगली खबर पढ़ें

यूपी के इस मशहूर होटल में परोसा जा रहा था खराब खाना, पुलिस ने मारा छापा

7 6
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 May 2024 05:27 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि लखनऊ के नामी फाइव स्टार होटल में खराब खाना परोसा जा रहा था जिसे खाने के बाद दो लोगों की तबियत बिगड़ गई। गुस्साए लोगों ने नामचीन पांच सितारा होटल पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी।

UP News

इन दिनों लखनऊ शहर का नामी पांच सितारा होटल खराब खाना परोसे जाने के कारण चर्चाओं में आ गया है। जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई है कि आखिर इतने बड़े होटल में ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है? बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित होटल हयात रीजेंसी (Hotel Hyatt Regency) का है जहां बुधवार रात भोजन करने गए दो लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना एसएफडीए (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) को दी। फिलहाल होटल की जांच जारी कर दी गई है।

प्रोडक्ट मिले एक्सपायर्ड

मामले की जानकारी मिलने FSDA के अधिकारी जांच के लिए होटल पहुंचे तो वहां खाने के ज्यादातर सामान एक्सपायर हो चुके थे, जिसका इस्तेमाल होटल कर्मचारियों द्वारा मेहमानों को खाना परोसने में किया जा रहा था। बता दें पीड़ित ने चटनी को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद जांच में अधिकारियों ने पनीर और दही को सील कर टेस्टिंग के लिए भेज दिया है। [caption id="attachment_159403" align="aligncenter" width="588"] Credit- Social Media[/caption]

जारी किया नोटिस UP News

रिपोर्ट के अनुसार होटल का खाना खाने के बाद कुल दो लोग बिमारी पड़े थे जिसके बाद पीड़ितों ने होटल पर जमकर हंगामा करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के बुलाने पर एफएसडीए के अधिकारी खाने की जांच करने पहुंचे तो किचन में कई बेकरी और डेयरी प्रोडक्ट डेट फेल पाए गए। अधिकारी ने उन प्रोडक्ट्स को नष्ट करवा दिया। इतना ही नहीं जांच के दौरान होटल के किचन में गंदगी भी पाई गई जिसके बाद होटल को नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि, तय अवधि में होटल को सभी कमियों को दूर करना होगा। अगर टीम किसी भी दिन अचानक जांच करने पहुंचेगी और उसमें कमियां मिली तो होटल पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

अचानक इतने चमगादड़ों की मौत, यूपी में गर्मी की मार या फिर है कोई बड़ा संकेत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी के एमसीओ ऑफिस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

5 10
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 May 2024 04:32 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली से भीषण आग लगने की खबर आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन (bareilly junction) पर स्थित एक ऑफिस में अचानक आग लगने से सेना के एमसीओ (मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस) में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस ने फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

कैसे लगी आग?

मिली जानकारी के अनुसार ये आग एसी की एसी की आउटडोर यूनिट फटने से लगी है। दरअसल एमसीओ की छट पर आग 31 मई की सुबह 11 : 20 बजे लगी थी। यहां छट पर एसी की कई आउटडोर यूनिट लगी होने के साथ फाइबर केबल लगी हुई थी। इस मामले में लोगों का कहना है कि पहले एमसीओ की छत पर अचानक धुआं दिखा और फिर तेजी से लपटें उठने लगीं। कहा जा रहा है इस दौरान धमाका भी हुआ, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर आरपीएफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंचीं। एमसीओ समेत आसपास के भवनों की बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई है।

बैंक का एटीएम तक करा दिया गया बंद

बता दें आग इतना भयानक थी की मौके पर फायर ब्रिगेड और सैन्य कमांड यूनिट भी पहुंची । फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ सैन्य कमांड यूनिट से सैन्य अधिकारी और सेना के सप्लाई डिपो से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। दो घंटे के लिए एमसीओ को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था। इस दौरान एमसीओ में सेवाएं ठप रहीं। एमसीओ के पास ही बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम तक को बंद कर दिया गया था। पास ही स्थित रेलवे मजिस्ट्रेट और पार्सल कार्यालय को भी अलर्ट कर दिया गया। अच्छी बात यह रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। UP News

यूपी के इन इलाकों में मिलेगी गर्मी से राहत, इनमें जारी रहेगी सूर्यदेव की तपिश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।