Noida News : सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की छठी मंजिल से गिरा बच्चा, हालत गंभीर

CHILD
noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jan 2023 09:53 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी (Supertech Cape Town Society) की छठी मंजिल से 11 वर्षीय बच्चा नीचे गिर गया। उपचार के लिए बच्चे को फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Noida News :

थाना (SHO) प्रभारी प्रमोद कुमार (Pramod kumar) ने बताया कि हिलाल अहमद अपने परिवार सहित सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी (Supertech Cape Town Society)  में छठी मंजिल पर रह रहे हैं। बीती शाम उनका (11 वर्षीय) बेटा अब्दुल बालकनी में खेल रहा था। इस दौरान संतुलन बिगडऩे के कारण वह छठी मंजिल से नीचे गिर गया। छठी मंजिल से गिरने के कारण अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए उसे फोटोस अस्पताल Fortis Hospital) लेकर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अब्दुल मानसिक रूप से कमजोर है।

Noida News : सोशल साइट पर अश्लील चैट कर फंसाती थी युवती

अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD SAMACHAR : बाबा के बुल्डोजर आओ: आवासीय भूखंड तब्दील हो रहे बैंकट हाल में

Fm7StreaEAEqNHr
GHAZIABAD SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:53 PM
bookmark
GHAZIABAD SAMACHAR : गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की सह पर गाजियाबाद में बिल्डरों द्वारा तबियत से खेल हो रहा है। आवासीय भूखंडों को बैंकट हाल में तब्दील किया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान तैयार गेस्ट हाउस भी वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों पर परिवर्तित हो गये हैं। जीडीए द्वारा विकसित वैशाली, इंदिरापुरम तथा कौशांबी में तबियत से यह खेल हो रहा है।

HINDI NEWS OF GHAZIABAD

बता दें, जहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरत गंज के एक होटल में आग लगने से आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद पड़ताल में ये साफ हो गया कि होटल पूरी तरह से अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध तरीके से संचालित होटल के मुद्दे को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा रही है, ठीक दूसरी तरफ देखा जाए तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों में तनीक भी किसी तरह का खौफ नहीं है।   [caption id="attachment_60766" align="alignnone" width="300"]GHAZIABAD SAMACHAR GHAZIABAD SAMACHAR[/caption] शायद यही वजह है कि प्राधिकरण के द्वारा जिन भूखंडों को आवासीय गतिविधि के लिए आवंटित किया गया, लेकिन इन दिनों उन्हीं भूखंडों के एक बड़े हिस्से को वैवाहिक गतिविधि एवं शेष हिस्से को लाज के तौर पर तब्दील किया जा रहा है। हैरत का पहलू ये है कि राष्ट्र मंडल खेल के दौरान जिन आवासीय भूखंडों को गेस्ट हाउस के तौर पर तब्दील करने की स्वीकृति दी गई थीं, उनमें भी वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन होते हुए देखा जा सकता है। बताते है कि इंदिरापुरम शक्ति खंड के करीब तीन सौ मीटर साइज के भूखंड के एक बडे हिस्से को वैवाहिक कार्यक्रम के तौर पर तब्दील कर दिया गया। मजे की बात ये देखिएं कि बिल्डिंग से लगे भूखंड को भी वैवाहिक कार्यक्रम के तौर पर तैयार किया जा रहा है। लगता है कि जीडीए का प्रवर्तन विभाग इससे पूरी तरह से अनभिज्ञ है। बताते है कि ये खेल केवल इंदिरापुरम तक ही सीमित नहीं है। वैशाली सेक्टर एक में प्रसिद्व अस्पताल से चंद कदम की दूरी के मेन रोड से लगे एक बड़े भूखंड के एक बड़े हिस्से को वैवाहिक एवं दूसरे छोटे मोटे कार्यक्रम एवं अवशेष हिस्से को लाॅज के तौर पर तब्दील कर दिया गया है। बाकायदा बिल्डिंग में बीस कमरों का निर्माण किया गया है। बताते है कि जीडीए के द्वारा विकसित इंदिरापुरम, वैशाली तथा कौशांबी में इस खेल को जबरदस्त तरीके से देखा जा सकता है। आरोप है कि जिन गेस्ट हाउस में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, उनमें पार्किंग की भी दूर तक व्यवस्था नहीं की गई है। आयोजन के दौरान रोड पर जाम की समस्या पैदा होती है। बाक्स हादसों के बाद भी नहीं लिया जा रहा है सबक देखा जाए तो आए दिन आग लगने के परिणाम स्वरूप समय—समय पर प्राधिकरण सीमा स्थित माॅल,नर्सिंग होम,बैंकट हाल,होटल आदि की पड़ताल होती है। इस दौरान कई बार ये उजागर हो चुका है कि ज्यादातर बिल्डिंग में आग से बचाव के इंतजाम नहीं है। मामले सामने आने पर जीडीए के द्वारा नोटिस जारी किए जाते है,लेकिन समय के साथ मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

GDA NEWS: नक्शा पास करने की प्रक्रिया सरल करने पर बल

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Lucknow : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को, उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ: भूपेंद्र सिंह चौधरी

08 16
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:19 AM
bookmark

Lucknow News:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्‍ली में हुई दो दिवसीय बैठक के बाद राज्‍य, जिला और मंडल (प्रखंड) स्तर तक कार्यसमिति की बैठकें होंगी और इस कड़ी में रविवार, 22 जनवरी को यहां प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक होगी।

Lucknow News

यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे बैठक के उद्घाटन सत्र को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों समेत पूरे प्रदेश से सात सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

चौधरी ने बताया कि बैठक में आगामी कार्ययोजना पटल पर रखी जाएगी और पिछले संगठनात्मक कार्यों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि पांच फरवरी तक जिलों में और 12 फरवरी तक भाजपा की सभी मंडल इकाइयों में कार्यसमिति की बैठक संपन्न कर ली जाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा और सरकार की गरीब कल्‍याण को लेकर जो योजनाएं हैं और नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई और बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। उन्होंने दावा किया कि आने वाले सभी चुनावों में भाजपा अभूतपूर्व सफलता प्राप्‍त करेगी।

चौधरी ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को भी दोहराया और कहा कि ‘‘जो संकल्प करता है, वही इतिहास रचता है, हम आजादी के अमृत काल को कर्तव्‍य काल में परिवर्तित करें।’’ प्रदेश अध्यक्ष ने 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जागरूक करने के प्रधानमंत्री के आह्वान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का उद्बोधन किसी नेता का भाषण नहीं, बल्कि युग वक्ता का भाषण था।

जी-20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता का अवसर भारत को मिलने पर खुशी जाहिर करने के साथ ही इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को देते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की ताकत का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया है।

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुकी ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के साथ फिर गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ जो हमारी विचारधारा से सहमत है और हमारे साथ मिलकर काम करना चाहते, उनका स्‍वागत है।’’ हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी दल से गठबंधन का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है।

New Parliament House शानदार ! नई संसद का फ़र्स्ट लुक उड़ा देगा आपके होश

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida