Monday, 18 November 2024

GHAZIABAD NEWS: राजेन्द्र नगर के लोगोें ने अवैध निर्माण के खिलाफ खोला मोर्चा

GHAZIABAD NEWS: गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विकसित राजेंद्र नगर कालोनी में बिल्डर लीक से हट कर निर्माण कर रहे…

GHAZIABAD NEWS: राजेन्द्र नगर के लोगोें ने अवैध निर्माण के खिलाफ खोला मोर्चा

GHAZIABAD NEWS: गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विकसित राजेंद्र नगर कालोनी में बिल्डर लीक से हट कर निर्माण कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने किए जा रहे निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विरोध करने पर समाज विशेष के लोगों के द्वारा अभद्रता की जाती है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि शिकायत के बाद भी बिल्डर के खिलाफ किन कारणों से एक्शन नहीं हो रहा है।

GHAZIABAD HINDI NEWS

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कुछ बिल्डरों के द्वारा स्वीकृत नक्शे के विपरित कुछ भी एरिया छोड बगैर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जीडीए में बाकायदा लिखित शिकायत किए जाने के बाद भी संबंधित बिल्डर पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

राजेश यादव ने कहा कि पिछले कुछ समय से पसौंडा के समाज विशेष के लोग बिल्डर गतिविधि में सक्रिय हो गए है तथा लीक से हटकर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। राजेंद्र नगर सेक्टर दो के भूखंड संख्या 2/105 पर यदि पडताल हो तो उजागर होगा कि बिल्डर के द्वारा भूखंड के शत प्रतिशत एरिया को कबर करते हुए बिल्डिंग का निर्माण कर लिया गया है। विरोध करने पर समाज विशेष के लोगों के द्वारा अभद्रता की जाती है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि शिकायत के बाद भी बिल्डर के खिलाफ किन कारणों से एक्शन नहीं हो रहा है।

GDA NEWS: नक्शा पास करने की प्रक्रिया सरल करने पर बल

DELHI SAMACHAR: छेड़छाड़ का आरोप लगा दिल्ली को बदनाम कर रही मालीवाल:मीनाक्षी

News uploaded from Noida

Related Post