UP कॉन्स्टेबल ने इस उपाधि से किया मुख्तार अंसारी को सम्मानित, मचा बवाल

कॉन्स्टेबल के सस्पेंशन के लिए भेज पत्र
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी उत्तरी ने कॉन्स्टेबल फयाज खान के सस्पेंशन की परमिशन के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख कर भेज दिया है। वहीं इस बारे में DCP ने बताया कि कॉन्स्टेबल की ओर से पुलिस नियमावली का उल्लंघन किया गया है। वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी में फिलहाल तैनात है। माना जा रहा है कि जल्द ही कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया जाएगा। https://twitter.com/lkopolice/status/1774479655854043136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1774479655854043136%7Ctwgr%5Ef4c073733726ca8f2a01dbdbd15cb6a25c914b37%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Futtar-pradesh%2Fstory%2Fgoodbye-sher-e-purvanchal-up-police-constable-posted-status-on-death-of-mukhtar-ansari-created-ruckus-action-taken-lclam-1909222-2024-04-01"अलविदा शेर- ए- पूर्वांचल" की दी उपाधि
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे तैनात कॉन्स्टेबल फयाज खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दो स्टेटस शेयर किए थे। अपने पहले स्टेटस में उन्होंने लिखा था- "जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर। अलविदा शेर-ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी।" वहीं, दूसरे व्हाट्सएप स्टेटस में कॉन्स्टेबल ने लिखा था- "शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं।" इन दोनों ही स्टेटस के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। जिसपर अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ उत्तरी के डीसीपी ने संज्ञान लिया है। इस बारे में डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने कहा कि हमने सबूतों के साथ रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दिए हैं। अगर वो इसे स्वीकार करते हैं तो हम कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स की ओर से कॉन्स्टेबल फयाज के स्टेटस के स्क्रीनशॉट डीजीपी और यूपी पुलिस टैग कर कार्रवाई की मांग की है। जिसपर अब पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं। UP Newsपीएम मोदी ने मेरठ से किया चुनावी अभियान का आगाज, विपक्ष पर साधा निशाना
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
कॉन्स्टेबल के सस्पेंशन के लिए भेज पत्र
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी उत्तरी ने कॉन्स्टेबल फयाज खान के सस्पेंशन की परमिशन के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख कर भेज दिया है। वहीं इस बारे में DCP ने बताया कि कॉन्स्टेबल की ओर से पुलिस नियमावली का उल्लंघन किया गया है। वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी में फिलहाल तैनात है। माना जा रहा है कि जल्द ही कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया जाएगा। https://twitter.com/lkopolice/status/1774479655854043136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1774479655854043136%7Ctwgr%5Ef4c073733726ca8f2a01dbdbd15cb6a25c914b37%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Futtar-pradesh%2Fstory%2Fgoodbye-sher-e-purvanchal-up-police-constable-posted-status-on-death-of-mukhtar-ansari-created-ruckus-action-taken-lclam-1909222-2024-04-01"अलविदा शेर- ए- पूर्वांचल" की दी उपाधि
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे तैनात कॉन्स्टेबल फयाज खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर दो स्टेटस शेयर किए थे। अपने पहले स्टेटस में उन्होंने लिखा था- "जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के, ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर। अलविदा शेर-ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी।" वहीं, दूसरे व्हाट्सएप स्टेटस में कॉन्स्टेबल ने लिखा था- "शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं।" इन दोनों ही स्टेटस के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। जिसपर अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ उत्तरी के डीसीपी ने संज्ञान लिया है। इस बारे में डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने कहा कि हमने सबूतों के साथ रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दिए हैं। अगर वो इसे स्वीकार करते हैं तो हम कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स की ओर से कॉन्स्टेबल फयाज के स्टेटस के स्क्रीनशॉट डीजीपी और यूपी पुलिस टैग कर कार्रवाई की मांग की है। जिसपर अब पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं। UP Newsपीएम मोदी ने मेरठ से किया चुनावी अभियान का आगाज, विपक्ष पर साधा निशाना
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






