UP News: शांति के एक नये युग की शुरुआत करने की पहल करें मुसलमान : मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म

10 18
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:38 AM
bookmark

UP News: अलीगढ़। मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म (ग्रैंड मुफ्ती) ने दुनिया भर के मुसलमानों से आह्वान किया है कि वे खतरनाक संघर्षों के बीच विश्व में आपसी समझ और शांति के एक नये युग की शुरुआत करने की पहल करें।

मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कैनेडी प्रेक्षागृह में एक सभा को संबोधित करते हुए मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म शॉकी इब्राहिम अब्‍देल करीम अल्लाम ने कहा कि इस्लाम की सच्ची भावना को समझने और समझाने की आवश्यकता है।

UP News

अल्लाम ने 'सभ्यताओं के बीच संवाद' विषय पर अपने भाषण में कहा कि लोगों के बीच सेतु का निर्माण और विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के साथ जुड़ना इस्लामी लोकाचार का एक मूल सिद्धांत है।

कुरान का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद दया और करुणा का प्रतीक हैं और वह विशेष रूप से मुसलमानों के लिए अपने पड़ोसियों, दोस्तों, रिश्तेदारों और बड़े पैमाने पर मानवता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के संबंध में एक आदर्श हैं।

उन्होंने कहा, "यह हमारी साझा जिम्मेदारी है कि हम गलत तरीके से इस्लाम की व्याख्या करने वालों से इस्लाम को बचाएं और दुनिया में शांति और सेतु निर्माण के राजदूत बनें।

अल्लाम ने एएमयू में आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महान दूरदर्शी सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित, यह संस्था ऐतिहासिक है और शांति-निर्माण के उपायों में इसकी भूमिका है।

एक अधिकारी ने बताया कि मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म अल्लाम दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने और अंतर विश्वास समझ को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के निमंत्रण पर भारत का दौरा कर रहे हैं।

Kanpur Market : कानपुर के बाज़ार जहां मिलेगा जरूरत का हर समान जिसके हैं सबसे कम दाम

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur Market : कानपुर के बाज़ार जहां मिलेगा जरूरत का हर समान ,जहां हैं सबसे कम दाम

WhatsApp Image 2023 05 03 at 8.47.04 AM
Kanpur Market: Where will you get every item of need in the market of Kanpur, where are the lowest prices
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2023 03:38 PM
bookmark
Kanpur Market :  उत्तरप्रदेश का औधोगिक शहर कानपुर नगर अपनी बहुत सी चीज़ो के लिये फेमस है। इसे पूरब का मैनचेस्टर भी कहा जाता है ।कानपुर बाज़ार कुछ चीजों के लियें जैसे चमड़ा और कपड़े के लिये भी जानी जाती है ।कानपुर शहर खरिदारी के मामले मे बहुत किफायती है पुराने समय मे यहा कपड़ा मिल हुआ करती थी ।यहां के कपड़े सभी जगह मशहूर हुआ करतें थे । लाल इमली, एल्गिन, स्वदेशी काटन, एनटीसी जैसी बड़ी-बड़ी मिलों में निर्मित कपड़ों के कारण  कानपुर पूरे देश मे प्रसिद्ध था ।आज भी यहां कपड़ों की कई थोक की बाजार है जहां सस्ते से सस्ता और अच्छा कपड़ा मिलता है ।

Kanpur Market :

आज हम बात करेंगे कपडों की मार्केट के बारें मे जहां थोक के भाव और अच्छा कपड़ा मिलता है । परेड बाज़ार: परेड बाजार को कानपुर का सेंटर कहा जाता है ।यहां से नवीन मार्केट काफी पास है ।यहां के पीपीएन  मार्केट मे काफी मशहूर टेलर सरदार टेलर का भी शोरुम है ।कपड़ो की शॉपिंग के लियें इससे अच्छा मार्केट नही मिलेगा।यहां आपको 10 रुपये से लेकर 1000रुपये तक कपड़े मिलेंगे ।सस्ता इसलिये होता है कि कपड़ा या समान थोड़ा डैमेज होता है ।इसके अलावा यहां बेस्ट क्वालिटी का भी समान मिलता है ।यहां आपकों हर सीजन मे भारी संख्या में भीड़ मिलेगी। घुमनी मार्केट: कानपुर का घुमनी बाजार अपनी छोटी और तंग गलियों के लियें बहुत फेमस है ।काहूकोठी की तंग गलियों मे स्थित घुमनी बाज़ार की खासियत यह है कि यहां पर आप थोक और फुटकर दोनों तरह से कपड़े खरीद सकतें है ।यहां हर चीज़ आपको सही दाम पर मिल जायेगीं ।यहां आप मोलभाव कर सकती है और कम से कम दाम लगवा सकती है ।इस बाजार से चाहें तो गोटा, लेस, जींस, टी-शर्ट, शर्ट पैंट जिसका उपयोग महिलाएं और पुरुष दोनों करते हैं, वह थोक में खरीद सकते हैं।यहां तौल के भाव मे भी कपड़े मिलतें हैं ।यहां आप पूरे दिन शॉपिंग कर सकतें है । बिरहाना रोड मार्केट: बिरहाना रोड मार्केट ज्वैलरी की खरिदारी के लियें सबसे अच्छा मार्केट है यहां आपको सोने चांदी मे वैरायटी मिल जायेगीं नये डिजाइन के गहने सही दाम मे मिल जायेंगे।यहां कई बड़ी बड़ी ज्वैलरी शॉप मिल जायेगीं ।इनमे से एक काशी ज्वैलर्स भी है ।यहीं थोड़ी दूर पर सागर मार्केट भी है जो अपने इलेक्ट्रानिक समान के लियें मशहूर है । शिवाला मार्केट: शादी की खरिदारी करनी है तो शिवाला मार्केट से बेहतर मार्केट कोई नहीं होगी।यहां पर आप वेडिंग लहंगे से लेकर खुबसूरत साड़ियां भी कम दाम पर खरीद सकतें है ।यहां कपडे के थान से लेकर कटपीस भी मिलतें है ।यहां पर मेकअप का समान भी रिजनेबल रेट पर मिलता है ।बैग,पर्स,जूते आदि सब आपको फ़ैशन के अनुसार मिल जायेंगे।शादी से जुड़ी हर जरूरत का सामान बहुत अच्‍छे और सस्‍ते दाम पर मिल जाता है, वो भी क्‍वालिटी से समझौता किए बगैर। ​कर्नलगंज और बेकनगंज बाजार : अगर आपको कुछ अलग तरह के सलवार सूट और पैंट शर्ट खरीदनी हैं, तो ये दोनों बाजार बहुत पॉपुलर हैं। कर्नलगंज में गम्‍मू खां का छाता और नीची सड़क कर्नलगंज में सलवार सूट, पैंट-शर्ट ये दोनों ही चीजें बहुत ज्‍यादा बिकती है। यहां पर हर तरीके के कपड़े कम दाम मे मिल जायेंगें ।यहां थोक समान भी मिलता है ।यहां नेट के कपड़े,शनील के कपड़े ,कॉटन,सिंथेटिक के हर तरह के कपड़े मिलतें है ।

Maharashtra: ऑटोरिक्शा में लगी आग, महिला की मौत, चालक झुलसा

अगली खबर पढ़ें

UP News : अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

38 1
UP News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:53 PM
bookmark

UP News : हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि धौलाना पुलिस ने शातिर बदमाशों शहजाद उर्फ मुंडरी व शहजाद तथा अफजाल को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।

UP News

सीओ ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 18 तमंचे, एक पिस्तौल, नौ अधबने तमंचे समेत कुल-30 अवैध असलहों तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अवैध शस्त्रों को बनाकर मांग के अनुसार अपराधियों को आपूर्ति करते थे।

सीओ के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Noida news: राजनीति के अखाड़े की बड़ी ख़बर, अपने ही वार्ड में मीटिंग कराकर बुरे घिरे स्थानीय विधायक

Noida News : शिकायतों का निस्तारण न करने पर नाराज हुई CEO, कई विभागों को जारी हुए चेतावनी पत्र

Noida News: केंद्रीय विद्यालय बचाओ समिति ने स्थगित किया अनिश्चितकालीन धरना, अगले हफ्ते से होंगे बच्चों के प्रवेश प्रारंभ

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।