Uttar Pradesh: डीसीएम में घुसी बस, महिला व बच्चे समेत 6 की मौत 21 घायल

02 11
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2022 04:10 PM
bookmark

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे एक बच्चे और एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Uttar Pradesh

यह हादसा फिरोजाबाद जनपद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार बस ने डीसीएम को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस और डीसीएम खाईं में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर बस और डीसीएम सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि एक स्लीपर बस शिकोहाबाद के नगला खंगार में 61 मेल स्टोन के पास लुधियाना से रायबरेली जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर आगे जा रही डीसीएम में घुस गई। जिससे बस सवार 6 यात्रियों की मौत हो गई। 9 घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को सैफई के अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं।

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. फिलहाल घटना की पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Uttar Pradesh: जनवरी 2023 में होंगे नगर निकाय चुनाव

Kolkata News : कोलकाता में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक गिरोह ने व्यापारी के यहां की छापेमारी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh: जनवरी 2023 में होंगे नगर निकाय चुनाव

01 12
Nagar Nikay Chunav 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark

Uttar Pradesh: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर ये है कि जनवरी माह के सर्द हवा और ठिठुराती सर्दी के बीच मतदाताओं को लाइन में लगना पड़ेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश की सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए जनवरी माह में चुनाव होंगे।

Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश राज्य शासन की ओर से जनवरी माह में नगर निकाय चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है। जनवरी माह के पहले या दूसरे सप्ताह में नगर निकाय के चुनाव कराए जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। इस बाबत राज्य सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने से पहले ही संपूर्ण तैयारी जिला शासन स्तर पर की जा सके।

आपको बता दें कि जनवरी माह में नगर निकायों का पंचवर्षीय कार्यकाल समाप्त हो रहा है। शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक का एजेंडा भी निकायों के कार्यकाल में जोड़ा जाएगा। निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। नगर निगमों में बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर आयुक्त और नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी कार्यों का संचालन करेंगे।

निकाय कार्यकारिणी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को परामर्श दे सकेगी। पालिका परिषद, नगर पंचायतों में खातों का संचालन भी अधिशासी अधिकारी और लेखाकार के हस्ताक्षर से होगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायत हैं, जिनके लिए चुनाव होना है।

Sanjay Gandhi Birthday Special- संजय गांधी को दिया जाता है भारत में कार लाने का श्रेय

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh: दोस्‍त की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

43 2
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2022 12:39 AM
bookmark
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने 'भाषा' को बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति की सुरेश नामक युवक से दोस्ती हो गई और सुरेश का घर में आना जाना हो गया तथा कुछ दिन पहले सुरेश अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर उसकी देखभाल के लिये महिला की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अपने साथ ले गया। एसपी देहात ने तहरीर के हवाले से बताया कि दस दिन बाद जब महिला ने अपनी बेटी को वापस भेजने की बात कही तो सुरेश ने बताया कि उसने उसकी बेटी से शादी कर ली है। उन्होंने बताया कि महिला ने सुरेश पर उसकी बेटी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। तहरीर में सुरेश की पत्नी को भी नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पॉक्सो कानून व भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

सरकार का ”चेहरा” चमकाने पर सरकारी खजाने से खर्च कर दिए 64 अरब रूपये

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।