UP News : कानपुर में तीसरे दिन भी नहीं बुझी कपड़ा बाजार की आग

09 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2023 06:42 PM
bookmark

UP News कानपुर। यूपी के कानपुर की रेडीमेड कपड़ा बाजार की आग तीसरे दिन भी धधक रही है। NDRF और SDRF की टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है। कॉम्प्लेक्स के भीतर दुकानों के शटर और दीवार काटकर पानी डाला जा रहा है, जिससे आग बुझ सके। रेस्क्यू टीम के मुताबिक हालात अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। पूरी तरह से आग पर काबू पाने में अभी एक से दो दिन का समय और लग सकता है।

UP News : गलत तरह से बुझाई जा रही आग

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 30-30 सदस्यीय दो टीमें शनिवार दोपहर मौके पर पहुंचीं। टीम ने सर्वे किया तो सामने आया कि अभी तक फायर ब्रिगेड और पुलिस का लाइन ऑफ एक्शन गलत है। इसके चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसके बाद दोनों टीमों ने सभी मार्केट की दुकानों का शटर काटकर और कॉम्प्लेक्स की दीवारों को काटकर आग बुझाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। एआर टावर में आग की लपटें इतनी तेज हैं कि टीम ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल के ऊपर नहीं बढ़ सकी। टीमें मार्केट के चौतरफा इसी तरह से दीवारों को काटकर और एक-एक शटर काटकर आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही है। कॉम्प्लेक्स के भीतर और पिछला हिस्सा भयंकर तरीके से धधक रहा है।

छह टॉवर आए आग की चपेट में

बांसमंडी रेडीमेड कपड़ा बाजार में शुक्रवार की रात करीब 1 बजे आग लगी थी। एआर टावर से धधकी आग ने एक-एक करके छह टावरों को अपनी चपेट में ले लिया। 800 से ज्यादा दुकानें और गोदाम जल गए। अफसरों की मानें तो छोटी-मोटी दुकानों को भी अगर जोड़ लिया जाए तो दुकानों की संख्या 1500 के आसपास होगी। इतने बड़े अग्निकांड के बाद भी कानपुर पुलिस अफसरों और फायर ब्रिगेड की टीम की प्लानिंग पूरी तरह से फेल हो गई। इसी का नतीजा है कि तीसरे दिन भी बाजार की आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

आग का गोला बनी हैं दुकानें

एनडीआरएफ की टीम मार्केट में दाखिल हुई तो देखा कि बंद दुकानें आग का गोला बनी हैं। दुकान में रखा माल धधक रहा है। शटर बंद होने के चलते पानी भीतर तक नहीं पहुंच पा रहा। इसके चलते आग काबू नहीं हो पा रही है। दुकानों का शटर और दीवार काटकर आग बुझाया तो जा रहा है, लेकिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ में सीमित स्टाफ और आग के बीच शटर काटना बेहद मुश्किल हो रहा है। इसके चलते तेजी से दीवार तोड़ने और शटर काटने का काम नहीं हो पा रहा और आग बढ़ती जा रही है। कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस अफसर और फायर ब्रिगेड की टीम बगैर किसी तकनीकी का सहारा लिए पानी की बौछार से बाजार के चौतरफा आग बुझाने का काम कर रही थी। जबकि एक-एक दुकान और गोदाम और कारखाने आग का गोला बन चुके थे। इसी के चलते पानी की बौछार बंद करते ही आग फिर से भड़क रही थी। टेक्निकल तरीके से आग बुझाने का काम किया जा रहा है।

अफसर नहीं ले सके कोई निर्णय

इतनी बड़ी आग होने के बाद भी अग्निकांड की कमान संभाल रहे जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी कोई डिसीजन नहीं ले सके। दूसरे दिन लखनऊ से हाइड्रोलिक फायर मशीन मंगाई गई और फिर उसके बाद प्रयागराज से एक और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म फायर ब्रिगेड मंगाई गई। इतना ही नहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी तत्काल नहीं बुलाया गया। अफसरों का बचाव कार्य के लिए एक्शन देरी से लेना भी अग्निकांड की भयावहता के पीछे बड़ी वजह बनकर सामने आई है।

एक किमी का दायरा है सील

अग्निकांड के चलते पुलिस ने करीब एक किमी का दायरा सील कर रखा है। डिप्टी पड़ाव से लेकर बांसमंडी चाचा नेहरू अस्पताल तक की सड़क को कैंटोमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इधर लाटूश रोड और इस रोड से जुड़ने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसके चलते पब्लिक को दो दिन से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

UP News : बिल्डर पर चला ED का चाबुक, 84 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : बिल्डर पर चला ED का चाबुक, 84 करोड़ की संपत्ति जब्त

08 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2023 06:31 PM
bookmark

UP News: लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कल्पतरू बिल्डटेक की 84 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यूपी व कई अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों के आधार पर कल्पतरु की संपत्ति जब्त की गई है। कल्पतरू के खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के बाद की। कल्पतरु पर आरोप है कि उन्होने निवेशकों को स्कीमों का लालच देकर करोड़ रुपये हड़प लिए थे।

UP News

प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) की जांच में पता चला है कि कल्पतरू बिल्डटेक के सीएमडी जयकृष्ण सिंह राणा ने कल्पततरु एग्रो लिमिटेड के माध्यम से निवेशकों को भूखंड देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। उसके बाद कंपनी ने कई निवेशकों की मदद से इकठ्ठा हुए पैसे को दूसरी कंपनियों में लगाना शुरू कर दिया। जांच एजेंसियों ने जब कल्पतरू समूह की कंपनियों द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर शिकंजा कसना शुरू किया तो सीएमडी जयकृष्ण सिंह राणा ने पूरे कारोबार को नई कंपनियों में स्थानांतरित कर दिया।

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ये भी पता चला है कि जयकृष्ण सिंह राणा ने अपने नौकरों, कर्मचारियों और रिश्तेदारों के नाम पर 50 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई हुई थी। निवेशकों से 1500 करोड़ से ज्यादा रुपए इकठ्ठा किये थे। जांच में धोखाधड़ी के सबूत मिलने के बाद ईडी ने कल्पतरु बिल्डटेक की 83.963 करोड़ रुपयों की 403 संपतियों को जब्त किया है।

Greater Noida : किसान सभा प्राधिकरण कार्यालय पर 25 अप्रैल से डालेगी महापड़ाव

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad : खोड़ा में गंगाजल आपूर्ति के लिए प्रदर्शन

Ghaziabad : खोड़ा में गंगाजल आपूर्ति के लिए प्रदर्शन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2023 05:56 PM
bookmark
नोएडा। अभी गर्मी का आगाज नहीं हुआ है, लेकिन गाजियाबाद जिले के खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में पीने के पानी का भारी संकट पैदा हो गया है। इतना ही नहीं, गंगा वाटर सप्लाई की मांग को अनसुना करने पर भी लोग गुस्से में हैं। इस समस्या को लेकर रविवार को खोड़ा के निवासियों ने खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।

Ghaziabad

Noida News : वाईएसएस फाउंडेशन ने किया स्वच्छ यमुना मिशन का सामूहिक आगाज

एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रशासन से लंबे समय से गंगाजल सप्लाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन, हमारी मांग को प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव आ चुके हैं, चुनाव में फिर से जनता को इसी प्रकार से पानी के नाम पर जनता को भ्रमित किया जाएगा। लेकिन, इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम जनता को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएंगे और जल्दी खोड़ा में पानी की मांग को लेकर कलश यात्रा का आयोजन करेंगे।

Ghaziabad

भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ने 160 किमी. प्रति घंटे की गति सीमा पार की

प्रदर्शन में एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबला सलूजा, गीता जोशी, अनुश्रेया, रूपा देवी, उमेश सत्यपाल, केशव राम, प्रदीप मिश्रा, संचित, मनोहर दत्त, श्याम सुंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह रावत और ललित समेत बड़ी संख्या में खोड़ावासी शामिल थे। उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।