Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए हिंडन नहर में छलांग लगा ली। महिला के कूदते ही आसपास हाहाकार मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना गाजियाबाद जिले के कौशांबी के सेक्टर 5 की पुलिया की है। जहां एक महिला ने सुसाइड की नीयत से हिंडन नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद आसापास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक SI और कांस्टेबल महिला को बचाने के लिए नहर में कूद पड़े।
पानी में डूब गए कांस्टेबल
बताया जा रहा है कि TSI और महिला बच गए, लेकिन महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले कांस्टेबल नहर में ही डूब गए। हालांकि काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। गाजियाबाद के कौशांबी का ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।
गाजियाबाद में तैनात सीजीएसटी इंस्पेक्टर को CBI ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।