Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिव वाटिका नहर रोड के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिला। मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
महिला के चेहरे पर चोट के निशान
पुलिस के मुताबिक, महिला के चेहरे पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। साथ ही, पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी कौन था और शव को यहां कैसे लाया गया।
महिला की हत्या की गई अन्य स्थान पर?
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और पहचान छुपाने के इरादे से शव को सूटकेस में डालकर इस सुनसान इलाके में फेंका गया है। पुलिस की सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो चुकी है और महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता महिलाओं की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।
ACP लोनी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की पूरी तस्वीर साफ होगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। Ghaziabad News
नशे में चूर रईसजादे ने गार्ड को मारी टक्कर, मदद करने की बजाय दिखाने लगा हेकड़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।