Tuesday, 8 April 2025

गाजियाबाद में आग का तांड़व, खाक हुआ फार्महाउस और ट्रक

Ghaziabad News :   गाजियाबाद जनपद में बृहस्पतिवार दोपहर आग ने तांड़व मचा दिया। राजनगर एक्सटेंशन Rajnagar Extension) स्थित माउंट ग्रीन…

गाजियाबाद में आग का तांड़व, खाक हुआ फार्महाउस और ट्रक

Ghaziabad News :   गाजियाबाद जनपद में बृहस्पतिवार दोपहर आग ने तांड़व मचा दिया। राजनगर एक्सटेंशन Rajnagar Extension) स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस (Mount Green Farm House) में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाडिय़ों को रवाना किया गया है। फार्म हाउस में आग किस वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही आग लगने का कारण सामने आ सकेगा।

वहीं साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) के पास ट्रांसपोर्ट पार्किंग में खड़े ट्रकों में भी आग लग गई। आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग के कारण पार्किंग में खड़े ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

आग किन कारणों से लगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। पार्किंग में खड़े ट्रकों में सामान भी भरा हुआ था जो आग के कारण पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। गाजियाबाद (Ghaziabad ) के फार्म हाउस और पार्किंग के गोदाम में लगी आग से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक कोई जनहानि का समाचार नहीं है। राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस  (Mount Green Farm House) में लगी आग ने पूरे फार्म हाउस को जलाकर राख बना दिया है। Ghaziabad News : 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, गोली से दो बदमाश घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post