Friday, 24 January 2025

गाजियाबाद में चाकू की नोंक पर दंपति के घर लूटपाट, डायरेक्शन दे रहा था नौकर

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर इलाके से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जहां…

गाजियाबाद में चाकू की नोंक पर दंपति के घर लूटपाट, डायरेक्शन दे रहा था नौकर

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर इलाके से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जहां एक स्टील कारोबारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में करोड़ों की लूट की। इस वारदात में कारोबारी के घरेलू नौकर चंदन का भी हाथ था, जिसने बदमाशों को घर में रखी कीमती ज्वैलरी और नकदी की जानकारी दी और लूट की योजना बनाने में मदद की।

चाकू के बल पर दंपति को धमकाया

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना 7 जनवरी की रात की है। बताया जा रहा है कि कारोबारी आरडी गुप्ता और उनकी पत्नी घर में टीवी देख रहे थे तभी कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने चाकू के बल पर दंपति को धमकाया और उन्हें बताया कि वे लुटेरे हैं और उन्हें पैसा चाहिए। इसके बाद बदमाशों ने दंपति को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में रखी करीब 25-30 लाख रुपए की नकदी और लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए कीमत की डायमंड और सोने की ज्वैलरी लूट ली। इसके साथ ही बदमाशों ने कारोबारी के शौक के अनुसार घर में रखी नई नोटों की गड्डियों को भी लूट लिया, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए थी।

घर का नौकर फोन पर दे रहा था डायरेक्शन

पूरी वारदात के दौरान घर का नौकर चंदन बदमाशों से फोन पर संपर्क में था और उन्हें घर के अलमारी और नकदी के स्थान की जानकारी देता रहा। चंदन ने घर के अंदर घुसने और लूट की योजना को अंजाम देने में बदमाशों की मदद की। एक अन्य गार्ड ने बताया कि, चंदन रात 8 बजे घर से बाहर निकला और गार्ड से घर का दरवाजा बंद न करने के लिए कहकर चला गया था।

दपंति को कमरे में बंद फरार हुए बदमाश

लूट के बाद बदमाश कारोबारी और उनकी पत्नी को कमरे में बंद कर फरार हो गए। रात करीब 10 बजे जब आवाजें बंद हो गईं तब कारोबारी ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कविनगर थाना क्षेत्र में 7 जनवरी की रात दर्ज हुआ था। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं और मामले की जांच जारी है। Ghaziabad News

महिला के साथ लगातार बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी के नाम पर बन बैठा वहशी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post