Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad) के मोदीनगर में सौंदा रोड पर संचालित के.एस. सर्जिकल प्रा. लि. फैक्ट्री के तीन मंजिला भवन में आग लगने से हडकंप मच गया। आग लगने के कारण फैक्टरी का काफी माल जल गया वहीं आसपास के दो मकानों में दरार आ गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
काफी हिस्सों में फैली आग
देर रात मोदीनगर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल दोनों फायर टेंडर में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर देखा की आग तीन मंजिला भवन के तीसरे और भूतल पर लगी हुई है जो कि दोनों तलों के काफी बड़े हिस्से में फैल चुकी है।
तत्काल दोनों फायर टेंडर से पंपिंग कर हौज पाईप फैलाकर आस पास के रिहायशी मकानों की छतों पर से आग बुझाना शुरु किया। कोतवाली व दो फायर टेंडर वैशाली और एक-एक फायर टेंडर सेक्टर 58 (नोएडा) और परतापुर (मेरठ) फायर स्टेशनों से घटनास्थल पर पहुंचे।
आग पर पाया गया काबू
घटनास्थल के पास में स्थित औद्योगिकी इकाईयों में उपलब्ध जल स्रोतों से लगातार पानी भर-भरकर तीन तरफ से आग पर पानी लाकर आग को फैलने से रोक लिया गया और फैक्ट्री के प्रथम तल और लगभग आधे हिस्से में भूतल पर रखे सामान को एवं आसपास के सभी रिहायशी मकानों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। फैक्ट्री में मानकों के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था स्थापित नहीं है। कुल 9 फायर टेंडरों की मदद से इस आग को फायर सर्विस यूनिटस द्वारा सुबह लगभग 10:30 बजे पूरी तरह से बुझा दिया गया। Ghaziabad News
गाजियाबाद के बजरिया इलाके के होटलों में सेक्स रैकेट पर पुलिस का बड़ा एक्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।