Ghaziabad News : गाजियाबाद में IMS कॉलेज के BBA अंतिम वर्ष के छात्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हल्की धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों को छोड़ने के मामले में सैकड़ो की संख्या में त्यागी समाज से जुड़े लोगों ने पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। धरने पर लोगों की मांग थी कि इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की जाए। त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि, जब तक इंस्पेक्टर वेव सिटी को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक धरना खत्म नहीं होगा। छात्र ध्रुव त्यागी के दादा वीरेंद्र त्यागी रिटायर्ड DSP रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छात्र पर लाठी-डंडों से किया था जानलेवा हमला
आपकों बता दें कि, गाजियाबाद के IMS कॉलेज के BBA की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र ध्रुव त्यागी पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। नाकाबपोश 5-6 युवकों ने बेरहमी से ध्रुव पर डंडे बरसाए। पीड़ित छात्र खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद भी हमलावार डंडे बरसाते रहे। घटना के वक्त अन्य छात्र भी वहां तमाशबीन बने रहे। यह घटना 15 मई की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को बचा लिया। दो आरोपी पकड़े और थाने से छोड़ दिया। सोमवार को इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया जिसमें छात्र को बेरहमी से पीटा जा रहा है। यहां देखें वीडियो…
छात्र को पहुंची है कई गंभीर चोटें
हापुड़ सिटी में आश्रम रोड स्थित त्यागी नगर निवासी ध्रुव त्यागी पुत्र राकेश कुमार त्यागी IMS कॉलेज डासना गाजियाबाद में BBA फाइनल वर्ष का छात्र है। 15 मई को ध्रुव त्यागी परीक्षा देने हाईटेक कॉलेज डासना गया था। इस बीच IMS कॉलेज डासना में पढ़ने वाले छात्र और कुछ बाहरी युवकों ने ध्रुव पर हमला बोल दिया। पहले लात घूसों से पीटा फिर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। जिसके बाद छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद भी आरोपी छात्र डंडे बरसाते रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावार छात्र चेहरे पर नकाब लगाए हैं। जहां एक साथ मिलकर जमीन पर पड़े ध्रुव को बरेहमी से पीटा जा रहा है। छात्र के चेहरे, सिर व शरीर में अन्य जगह पर गंभीर चोट पहुंची है। इस समय घायल का इलाज मणिपाल अस्पताल गाजियाबाद में चल रहा है। छात्र इस समय ICU में भर्ती है।
परिजनों का आरोप पुलिस ने की सांठगांठ
पीड़ित परिवार ने बताया कि छात्र के पिता राकेश कुमार त्यागी को कैंसर है। घायल ध्रुव के भाई उदय त्यागी द्वारा वेव सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्रथम वत्स, आलोक, सुमित सांगवान व इसके चचेरे भाई नकुल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है। जिसमें BNS की धारा 19 (2), 190, 131 और 115 (2) के तहत केस दर्ज किया है। इसमें जानलेवा हमले की धारा नहीं लगाते हुए हल्की धारा लगाई हैं। जिसमें पुलिस ने सुमित व नकुल को थाने से छोड़ दिया। इस बात से नाराज त्यागी समाज के लोग सोमवार सुबह पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि हल्की धाराओं में केस दर्ज करने के कारण आरोपी बच निकले हैं। जब तक वेव सिटी थाने के इंस्पेक्टर पर कार्रवाई नहीं होती तब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा।
गाजियाबाद में हिंडन नहर मे कूदी महिला, फिर जो हुआ सुनकर उड़ जाएंगे होश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।