Saturday, 15 March 2025

अब होगा हवाई चप्पल से हवाई जहाज का सफर, एक दिन हिंडन से लंदन तक उड़ान

Ghaziabad News : केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर गोवा टूर के…

अब होगा हवाई चप्पल से हवाई जहाज का सफर, एक दिन हिंडन से लंदन तक उड़ान

Ghaziabad News : केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर गोवा टूर के सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इसके साथ ही, इस टूर को यादगार बनाने के लिए सांसद अतुल गर्ग के नेतृत्व में गाजियाबाद से गोवा जाने वाली पहली फ्लाइट को रवाना किया गया।

फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस मौके पर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिंडन एयरपोर्ट पर सर्व व्यवस्था प्रमुख के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वाले उपस्थित थे। गोवा टूर की पूरी टीम सुबह 7:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां उनका स्वागत सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल और अन्य अधिकारियों ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

हवाई चप्पल से हवाई जहाजस तक का सफर करना है तय

केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने संबोधन में कहा, “आज हम सभी मिलकर मोदी जी के उस सपने को साकार कर रहे हैं, जिसमें हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक का सफर तय करना है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि एक दिन हम हिंडन से लंदन तक का सफर करेंगे। इस शुभारंभ के दिन गोवा के इस टूर पर जो गाजियाबाद के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग जा रहे हैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

ये सदस्य रहें मौजूद

इस फ्लाइट में मुख्य रूप से गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, शहर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले, समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, पिलखुवा चेयरमैन विभु बंसल, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, निशांत शिशोदिया, संजीव मित्तल, गुलशन भांवरी, विपिन गोयल, चेतन शर्मा, महिम गुप्ता, उमेश राणा, उदित मोहन गर्ग, अनुज मित्तल और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

सीधी सेवाएं की जा रही शुरू

गाजियाबाद से अब देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। सांसद अतुल गर्ग के प्रयासों के कारण यह कामयाबी संभव हुई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आसानी से हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना है और इसे एक प्रमुख हवाई केंद्र के रूप में विकसित करना है। Ghaziabad News

हिंडन एयरपोर्ट से 1 मार्च से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post