Sunday, 15 September 2024

गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट लिखी कार पर युवक ने रौब दिखाते हुए की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल

Ghaziabad News : युवाओं के ऐसे कई वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें उनको सड़कों पर रौब दिखाकर खतरनाक स्टंट…

गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट लिखी कार पर युवक ने रौब दिखाते हुए की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल

Ghaziabad News : युवाओं के ऐसे कई वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें उनको सड़कों पर रौब दिखाकर खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि ऐसे कई स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद रीलबाज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है। जिसमें एक युवक अपनी जान खतरे में डालकर सड़क के बीचो-बीच स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो देखकर लोगों के उड़े होश

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में एनएच9 का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर लोगों को तब हैरानी हुई जब लोगों की नजर कार पर पड़ी। दरअसल कार में मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है जिसकी विंडो पर बैठकर युवक बेखौफ होकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बोलेरो कार पर सवार है जो अचानक कार की विंडो से बाहर निकलकर स्टंट करने लगता है। देखें वीडियो…

पुलिस ने क्या कहा?

बताया जा रहा है कि जब इस गाड़ी की छानबीन की गई तो पता चला कि यह गाड़ी गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के नाम पर है और वर्तमान में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध है। इस गाड़ी का इस्तेमाल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नायब तहसीलदार द्वारा किया जाता है। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि, वीडियो वायरल होने के बाद गाड़ी का तत्काल गाजियाबाद पुलिस ने 25000 रुपये का चालान कर दिया। इसी के साथ स्टंट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। Ghaziabad News

दागदार हुई गाजियाबाद पुलिस, वर्दीधारी संग अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली महिला, हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1