ग्रेटर नोएडा में एशियन पेंट्स डीलरशिप का खेल! डायरेक्टर समेत चार पर FIR

आरोप है कि उसकी पत्नी से कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 7,49,999 रुपये ले लिए गए, लेकिन एक बोरा माल तक सप्लाई नहीं किया गया। मामला थाना सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है।

ग्रेटर नोएडा में एशियन पेंट्स डीलरशिप के नाम पर ठगी के खिलाफ सूरजपुर थाने में पहुंची शिकायत
ग्रेटर नोएडा में एशियन पेंट्स डीलरशिप के नाम पर ठगी के खिलाफ सूरजपुर थाने में पहुंची शिकायत
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar11 Dec 2025 01:33 PM
bookmark

Greater Noida News : नोएडा–ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल बेल्ट में कथित फर्जी डीलरशिप रैकेट का मामला सामने आया है। थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक निवासी ने देश की नामी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड के डायरेक्टर, जनरल मैनेजर, मैनेजर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी पत्नी से कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 7,49,999 रुपये ले लिए गए, लेकिन एक बोरा माल तक सप्लाई नहीं किया गया। मामला थाना सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है।

ग्रेटर नोएडा के तिलपता निवासी ने लगाई ठगी की गुहार

ग्राम तिलपता, थाना सूरजपुर निवासी राजकुमार ने न्यायालय के समक्ष दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी एशियन पेंट्स लिमिटेड की अधिकृत डीलर बनना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कंपनी की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आवेदन भेजा। राजकुमार के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 को उनकी पत्नी की ईमेल आईडी पर कंपनी की ओर से मेल आया, जिसमें बताया गया कि डीलरशिप संबंधी प्रक्रिया के लिए कंपनी की टीम जल्द संपर्क करेगी। इसी क्रम में खुद को एशियन पेंट्स लिमिटेड का रिलेशनशिप मैनेजर बताने वाले व्यक्ति ने फोन कर उन्हें डीलरशिप स्वीकृत होने की जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन के लिए 4,999 रुपये जमा करने को कहा।

डायरेक्टर के नाम पर मांगी गई 4 लाख की सिक्योरिटी मनी

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 9 अप्रैल को उनकी पत्नी की ईमेल पर कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ अमित सिंघल के नाम से एक लेटर भेजा गया। इस लेटर में कथित तौर पर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में डीलरशिप अलॉट होने की जानकारी देते हुए 4,00,000 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में कंपनी के खाते में जमा करने को कहा गया। राजकुमार का कहना है कि उन्होंने 10 अप्रैल को बताए गए बैंक अकाउंट में 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब उन्होंने सूरजपुर क्षेत्र में अपने संभावित आउटलेट के लिए माल की सप्लाई और आगे की प्रक्रिया को लेकर संपर्क किया तो उनसे 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी गई।

3 लाख और जमा कराने के बाद भी नहीं आया माल

शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने अधिक रकम की मांग पर आपत्ति जताई तो कथित कंपनी प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव बदलकर 3,00,000 रुपये और जमा करने पर तुरंत माल भेजने का आश्वासन दिया। ग्रेटर नोएडा में डीलरशिप सेटअप की तैयारी में जुटे राजकुमार ने भरोसा कर 3 लाख रुपये और जमा कर दिए।

आरोप है कि रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी और अन्य मदों में कुल 7,49,999 रुपये जमा कराने के बाद भी न तो माल की डिलीवरी हुई और न ही कोई औपचारिक समझौता पत्र दिया गया। उल्टा, जब भी सूरजपुर से फोन कर माल भेजने की बात कही गई, कंपनी के अधिकारी बताए जा रहे लोग और अधिक धनराशि की डिमांड करने लगे। यही वह मोड़ था, जब राजकुमार को लगा कि उनके साथ सुनियोजित तरीके से ठगी की गई है और ग्रेटर नोएडा की एक आम कारोबारी फैमिली को निशाना बनाया गया है। राजकुमार ने बताया कि धोखाधड़ी का अंदेशा गहराने पर उन्होंने सबसे पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना सूरजपुर पुलिस से भी लिखित शिकायत की, लेकिन उनके अनुसार, लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई नज़र नहीं आई।

आखिरकार उन्होंने पूरे प्रकरण की शिकायत न्यायालय में दाखिल की। कोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के बाद थाना सूरजपुर पुलिस को एशियन पेंट्स लिमिटेड के डायरेक्टर, जनरल मैनेजर, मैनेजर सहित चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कही ये बात

थाना सूरजपुर प्रभारी के मुताबिक, मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है और अब पुलिस टीम सभी पक्षों से दस्तावेज एवं बैंक ट्रांजेक्शन की डिटेल जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले यह स्पष्ट किया जाएगा कि जिन ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बैंक खातों का उपयोग किया गया, वे वास्तव में कंपनी से जुड़े हैं या किसी ने कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर ग्रेटर नोएडा के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अखिलेश यादव का बड़ा हमला, SIR के बहाने NRC का षड़यंत्र

ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्व. जगत सिंह भाटी प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करने आये सपा प्रमुख ने SIR को लेकर मीडिया से बात की। बिसरख में आयोजित इस ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में 64 गाँवों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

ग्रेटर नोएडा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव
ग्रेटर नोएडा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar10 Dec 2025 04:37 PM
bookmark

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश भर में चलाया जा रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर देश में घुसपैठिये हैं तो केन्द्र सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। केन्द्र की मोदी सरकार 11 साल बाद घुसपैठिये ढूंढ रही है अब तक केन्द्र सरकार क्या कर रही थी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बात ग्रेटर नोएडा में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्व. जगत सिंह भाटी प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करने आये सपा प्रमुख ने SIR को लेकर मीडिया से बात की। बिसरख में आयोजित इस ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में 64 गाँवों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

एसआईआर पर अखिलेश का बयान

उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 अन्य राज्यों में इन दिनों चलाये जा रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार SIR के जरिए NRC कर रही है इसके बाद केन्द्र सरकार पीडीए वालों को भगा देगी। पीडीए वाले सचेत रहें क्योंकि अगर आपका वेाट नहीं बना तो राशन नहीं मिलेगा और आरक्षण भी खत्म हो जाएगा क्योंकि केन्द्र की मंशा आरक्षण खत्म करने की है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश ने कल देखा कि संसद में विश्व विद्यालयों के चांसलरों की नियुक्ति पर भाजपा वाले कैसे भडक़ रहे थे। क्योंकि सब जानते हैं कि यूनिवर्सिटी में चांसलरों की नियुक्ति कैसे हो रही है।किसान आंदोलन पर बोले अखिलेश

मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश के किसानों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। सपा सरकार ने 323 किलोमीटर की सडक़ बनवाई एक भी किसान आंदोलन नहीं हुआ, सपा सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को पूरा मुआवजा दिया। उन्होंने कहा कि किसान इधर-उधर न भटकें।बैलेट पेपर से हो चुनाव

ईवीएम से चुनाव के सवाल पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में बड़ा सुधार तभी हो सकता है जब चुनाव बैलेट पेपर से हो। दुनिया के बड़े व विकसित देश अमेरिका, जर्मनी और इंग्लैंड में भी चुनाव बैलेट पेपर से होते हैं EVM मशीन से नहीं। EVM से चुनाव को जर्मनी के सुप्रीम कोर्ट ने तो पूरी तरह नकार दिया है। अखिलेश ने कहा कि पहले EVM फिर वीवीपैट..... का इस्तेमाल, वोटर को वीडियो भी नहीं दिखा जाता कि किसाने वोट डाला। अखिलेश ने दावा किया कि मीरपुर के चुनाव में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने प्राइवेट ड्रेस पहनकर वोट डाला, देश ने देखा कि कैसे रिवाल्वर से वोटरों को उत्तर प्रदेश में रोका गया।

जंगलराज का मतलब बताया

सपा सरकार में जंगलराज के भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग पीडीए के परिवार का घर गंगा जल से धुलवाये, मंदिर में जाने के बाद मंदिर को गंगा जल से धुलवाएं, जो महाकुंभ में मारे गये श्रद्धालुओं की संख्या और नाम छुपाकर सनातन धर्म का अपमान करें। मेरी नजर में वो जंगली हैं उसे कहते हैं जंगलराज। Greater Noida News



संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में हक का पैसा माँगना बना जुर्म, मजदूर को बेरहमी से पीटा

स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक्स–रे में उसके हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने धीरेंद्र की तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों छोटेलाल और विनोद के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा में मारपीट की घटना के बाद सरफाबाद गांव की गलियों में गश्त लगाती पुलिस टीम
ग्रेटर नोएडा में मारपीट की घटना के बाद सरफाबाद गांव की गलियों में गश्त लगाती पुलिस टीम
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में काम की मजदूरी माँगना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे लाठी–डंडों से पिटाई के बाद सीधे अस्पताल पहुंचना पड़ा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सरफाबाद गांव और थाना दादरी क्षेत्र में दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं ने ग्रेटर नोएडा में आपसी विवादों के बढ़ते हिंसक रुख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

काम का पैसा माँगा तो पड़ोसी भाई बन गए हमलावर

ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र स्थित सरफाबाद गांव में किराए पर रहने वाले धीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 दिसंबर की शाम वह अपने कमरे में खाना बना रहा था। इसी दौरान उसने पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल और उसके भाई विनोद से अपने किए गए काम के पैसे माँगे। धीरेंद्र का आरोप है कि जैसे ही उसने मेहनताने की बात उठाई, ग्रेटर नोएडा के इस शांत दिखने वाले मोहल्ले का माहौल अचानक बदल गया। दोनों भाइयों ने पहले गाली–गलौज शुरू कर दी और जब उसने विरोध किया तो लाठी–डंडों से उस पर हमला बोल दिया। पीड़ित के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की इस मारपीट की वारदात में उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक्स–रे में उसके हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने धीरेंद्र की तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों छोटेलाल और विनोद के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दादरी में कार पार्किंग को लेकर विवाद

इधर, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ही थाना दादरी के बील अकबरपुर गांव से भी मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, सरोज कुमार नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रहे थे। इसी बात पर पड़ोस में रहने वाले कृष्ण और अर्जुन उनसे उलझ पड़े। आरोप है कि देखते ही देखते बात कहासुनी से गाली–गलौज पर पहुंच गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। ग्रेटर नोएडा के इस दादरी क्षेत्र में हुई झड़प में सरोज कुमार के सिर में चोट आई। शिकायतकर्ता के अनुसार, मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Greater Noida News

संबंधित खबरें