Saturday, 18 January 2025

ग्रेटर नोएडा पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली पुलिस…

ग्रेटर नोएडा पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई इस मुठभेड में दो बदमाश घायल हो गए हैं। घायलों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के बाद हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के पास से चार तमंचा, कारतूस गोकशी का सामान और घटना में इस्तेमाल किए जा रहे एक ईको कार बरामद किया गया है।

कांबिंग के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक दादरी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे बदमाश की पहचान अरमान और उवेश के रुप में की गई है। वहीं इनके दो साथियों सगीर और शहजाद को पुलिस ने कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, कोतवाली जारचा पुलिस, स्वाट  टीम थाना दादरी पुलिस टीम दादूपुर पुलिया से खटाना नहर के पास की जा रही चेकिंग के दौरान ईको कार में सवार संदिग्धों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे।

आरोपियों के पास से ये सामान हुए बरामद Greater Noida News

जब पुलिस के बदमाशों का पीछा किया तो वो पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में सगीर और शहजाद पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया है। वहीं गौकशी का सामान और घटना में प्रयुक्त एक ईको कार भी बरामद की गई है।

ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post