Monday, 16 September 2024

ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर गुर्जर में बीती रात घेर में सो…

ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर गुर्जर में बीती रात घेर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने शुक्रवार की सुबह इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या Greater Noida News

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि (73 वर्षीय) श्याम सिंह के पुत्र ने आज सुबह पुलिस को सूचना दी कि वह अपने पिता के साथ खेत के पास बने अपने घेर में सो रहे थे। रात में उसे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी उसने उठकर देखा लेकिन कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। आज सुबह जब वह सोकर उठा तो उसके पिता चारपाई पर लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए थे।एडीसीपी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना कासना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। जांच में पता चला है की वृद्ध को एक गोली लगी है। परिजनों के बयानों में भी विरोधाभास है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। Greater Noida News

नोएडा में हाई-राइज फेडरेशन एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1