Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस की आज सुबह 3 लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, बाइक तथा चोरी व लूट के छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनके फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आज सुबह थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 130 मी रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तिलपता गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार नहीं रुके और मुडक़र भगाने का प्रयास करने लगे। पीछा करने पर बाइक सवारों ने पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गए। इस दौरान इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस टीम ने घायल बदमाशों को दबोच लिया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम अरमान उर्फ गब्बर पुत्र अयूब निवासी लोहियानगर जनपद मेरठ तथा विशाल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम रसूलपुर जनपद संभल बताया। आरोपियो ने अपने फरार साथी का नाम विपिन पुत्र विनोद निवासी ग्राम रसूलपुर जनपद बुलंदशहर बताया। दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस तथा चोरी व लूट के छह मोबाइल फोन बरामद हुए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
Greater Noida News :
पुलिस पकड़े गए बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। दोनों बदमाश थाना सूरजपुर से वांछित चल रहे थे। पकड़े गए दोनों बदमाशों के फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल ने 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। Greater Noida News :
नोएडा में हुआ मुझे भी पढऩा है थीम पर अनोखा कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।