Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर के किसानों की गिरफ्तारी के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास प्वाइंट ज़ीरो पर किसान संगठन बड़ी महापंचायत कर रहे हैं। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे हैं। महापंचायत में कई किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंच चुकेहैं। इस बार का प्रदर्शन नोएडा के आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर है। इन्हें हाल ही में नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से जबरदस्ती हटाया गया था।
कई इलाकों में बन सकती है ट्रैफिक जाम की स्थिति
किसानों के इस बड़े प्रदर्शन के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए नोएडा पुलिस ट्रैफिक को लेकर लगातार अपडेट दे रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी परी चौक, चिल्ला बॉर्डर, नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर 93 (नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे) के साथ-साथ अलग-अलग जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं।
किसानों की महापंचायत को लेकर इमरजेंसी बैठक
आज ‘ज़ीरो प्वाइंट’ पर हो रही किसानों की महापंचायत को लेकर एक दिन पहले (3 दिसंबर) मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक इमरजेंसी बैठक की गई। दरअसल सिसौली भारतीय किसान यूनियन का मुख्यालय भी है। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने की। बैठक में यह फैसला लिया गया कि यूपी के 18 जोन में से 5 जोन के किसान ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन करेंगे। ये जोन सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद हैं। बाकी जोन के किसान अपने-अपने स्थानों पर प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। Greater Noida News
महाकुंभ की भव्यता में लगेगा चार चांद, श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करने आ रहे हैं ये नामी कलाकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।