Monday, 24 June 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के फ्लैट में एसी ब्लॉस्ट से लगी आग

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेनो वेस्ट की 6 एवेन्यू सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट…

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के फ्लैट में एसी ब्लॉस्ट से लगी आग

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेनो वेस्ट की 6 एवेन्यू सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में आग लग गई। जिससे पूरी सोसायटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना 6 एवेन्यू के सी टावर के ग्राउंड फ्लोर की है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ सामान जल गया है।

सोसायटी के फ्लैट में एसी ब्लॉस्ट से लगी आग

भीषण गर्मी में बढ़ रहे एक ब्लास्ट के मामले

गाजियाबाद के 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जले 5 लोग

गर्मी का तापमान बढऩे के साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एसी ब्लास्ट होने के बाद आग लगने की घटनाएं काफी हो रही हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज हुई इस घटना से काफी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकलकर बाहर खड़े हो गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।

AC Blast Reason

जहां एक तरफ AC पूरे घर को चंद मिनटों में एकदम ठंडा कर देती है वहीं आजकल एसी घर को ठंडा करने की बजाय धुंआ-धुंआ कर दे रही है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। लोग चंद घंटों के लिए सुकून पाने के कारण दिन भर एसी चलाकर हवा खाते हैं। जिसकी वजह से AC गर्म होकर Blast हो जाता है। अगर आपके घर में भी एसी है और आप उसे लगातार चला रहे हैं तो बात जान पर बन सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप भी दिन भर एसी चलाकर रखते हैं तो आपको एहतियात का खास ख्याल रखना है। चलिए जान लेते हैं AC में क्यों आग लगती है और इससे कैसे बचाव करें?

AC में क्यों लगती है आग?

  • वोल्टेज का कम रहना या लगातार उतार-चढ़ाव होना।
  • AC के अंदर कंडेंसर पर गंदगी, धूल की परत जमा होना।
  • एसी से बाहर निकलने वाली हवा के मार्ग में अवरोध।
  • निर्धारित समय पर सर्विस न कराना।
  • खराब गुणवत्ता वाले केबल और प्लग का इस्तेमाल।
  • गलत गैस का इस्तेमाल।
  • लगातार AC का चलते रहना।

क्या सावधानी बरतें?

  • अधिक लोड लेने वाले उपकरणों को एक साथ न चलाएं।
  • अगर आप भी भीषण गर्मी से बचने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि एसी चलाते समय कम लाइट का इस्तेमाल करें।
  • एसी का वायर घर के दूसरों तारों से अलग ही लगाएं।
  • AC चलाने के दौरान वाशिंग मशीन व इंडक्शन को चलाने से बचें।
  • एसी का तापमान 24 पर रखें, यह सबसे आदर्श स्थिति है।
  • एक वक्त पर एक ही AC का इस्तेमाल करें।
  • उपयोग हो रही बिजली के मुताबिक लोड बढ़ाएं।
  • वायरिंग ठीक करवाएं, आईएसआई मार्क का वायर ही प्रयोग करें।
  • हर दो महिले में सर्विस जरूर करवाएं ताकि एसी के अंदर जमी गंदगी साफ हो जाए।
  • विंडो एसी को धूप से बचाने के लिए उसके ऊपर फाइबर शेड लगाएं।
  • AC चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि एसी की हवा कमरे से बाहर न जाए।

Greater Noida News

यूपी में हीट वेव का अलर्ट जारी,रात में भी चल रही लू

 

Related Post