Geater Noida : किसी दूसरे व्यक्ति के प्लाट को अपना बताकर जालसाज ने एक प्रॉपर्टी डीलर को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने थाना बीटा-2 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जल्द ही प्लॉट की रजिस्ट्री करने का दिया था आश्वासन
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा प्रथम में रहने वाले सुभाष कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कमर्शियल बेल्ट स्थित नीलकंठ प्लाजा में प्रॉपर्टी डीलिंग का आॅफिस चलाता है। कुछ समय पूर्व ग्राम दादूपुर निवासी कृष्णा नागर ने उससे संपर्क किया और बताया कि वह अपने 450 वर्ग मीटर के प्लाट को बेचना चाहता है। उक्त प्लाट का सौदा दोनों के बीच 1,93,50000 रुपये में तय हो गया। 26 दिसंबर 2023 को उसने आरटीजीएस के माध्यम से कृष्णा नागर के खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और उसे 7 लाख रुपये नगद दे दिए। कृष्णा नागर ने उसे जल्द ही प्लॉट की रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया।
दूसरे के प्लाट को अपना बताकर बेचा
सुभाष कुमार के मुताबिक उसने जब कृष्णा नागर से प्लॉट की रजिस्ट्री करने को कहा तो वह आना-कानी करने लगा। कृष्णा नागर के व्यवहार को देखकर जब उसे शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त प्लाट कृष्णा नागर के नाम नहीं है उसने धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए अपने आपको प्लाट का मालिक बताते हुए उससे 37 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने इस संबंध में कृष्णा नागर से बातचीत की तो उसने 30 दिसंबर 2023 को उसे 23 लाख रुपये वापस लौटा दिए और बाकी के 14 लाख रुपये जल्द देने का आश्वासन दिया।
समय बीतने के बाद भी नहीं वापस किए पैसे
निर्धारित समय बीतने के बाद भी उसने पैसे वापस नहीं किए। सुभाष कुमार के मुताबिक उसने जब अपने बकाया 14 लाख रुपये मांगे तो कृष्णा नागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी इस बारे में उसने थाना बीटा-2 में शिकायत दी। पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
UP News: राजधानी लखनऊ में चला बाबा का बुल्डोजर, ध्वस्त हुई 24 दुकानें और 12 फ्लैट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।