Saturday, 18 January 2025

सड़क पर नाच रहे थे बाराती, साइड मांगी तो तोड़ डाले कार के शीशे

Geater Noida : थाना जारचा क्षेत्र के धनबास गांव में चढ़त के दौरान बारातियों ने कार सवार लोगों की पिटाई…

सड़क पर नाच रहे थे बाराती, साइड मांगी तो तोड़ डाले कार के शीशे

Geater Noida : थाना जारचा क्षेत्र के धनबास गांव में चढ़त के दौरान बारातियों ने कार सवार लोगों की पिटाई कर दी। बारातियों ने कार सवार लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए कारों में भी तोडफोड़ कर दी। पीड़ितों ने थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया है।

बारातियों ने कार के सीसे तोड़े
कस्बा जारचा निवासी अंकुश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिजनों के साथ बीती शाम शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे उनकी एक गाड़ी जैसे ही धनबास गांव स्थित संस्कार फार्म हाउस पर पहुंची तो वहां उन्हें जाम मिला। फार्म हाउस के बाहर किसी विवाह समारोह की चढ़त हो रही थी। चढ़त के दौरान डीजे पर बाराती नाच रहे थे। इस दौरान उनकी कार के ड्राइवर ने साइड मांगने के लिए हॉर्न दिया जिस पर कुछ युवक ड्राइवर के साथ बहस करने लगे। बहस के दौरान युवकों ने उनके ड्राइवर को बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की।

दूसरी गाड़ी में बैठे उनके साथियों से भी मारपीट
इस दौरान दूसरी गाड़ी में बैठे हुए उनके साथियों के साथ भी बारातियों ने मारपीट की और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। अंकुश के मुताबिक संस्कार फार्म हाउस में ग्राम उपरालसी निवासी कुंदन की बेटी की शादी थी। इस शादी में आए बारातियों ने ही उनके साथ में मारपीट की।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल में कुछ बारातियों की पहचान हुई है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में चोरी
Greater Noida : थाना सूरजपुर क्षेत्र के पक्षी विहार देवल कॉलोनी स्थित एक दुकान से चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम महावड निवासी सुरजीत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका भाई अमरजीत पक्षी विहार कॉलोनी देवला में ईश्वर टेलीकॉम के नाम से मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप चलाता है। 4 दिसंबर की रात्रि को वह दुकान बंद कर घर आ गया था अगले दिन जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसे शटर टूटा हुआ मिला। दुकान से एक लैपटॉप रिपेयरिंग के लिए आए तीन मोबाइल फोन 4 नए मोबाइल फोन 10 ब्लूटूथ तथा 20 चार्जर को चोरी कर ले गए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाली जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

23 पन्नों का सुसाइड नोट, पत्नी से लेकर जज तक पर आरोप, अतुल सुभाष सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post