Sunday, 12 January 2025

ग्रेटर नोएडा में सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां, खूंखार कुत्ते ने किया मासूम पर हमला

Greater Noida : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खूंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार…

ग्रेटर नोएडा में सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां, खूंखार कुत्ते ने किया मासूम पर हमला

Greater Noida : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खूंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद डॉग लवर्स सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में खूंखार कुत्ते ने एक मासूम को बुरी तरह से नोंचकर घायल कर दिया।

कुत्तों को जानवरों में सबसे वफादार माना जाता है लेकिन क्या हो जब यही वफादार खूंखार बन जाए। पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में खूंखार कुत्तों का आतंक देखने को मिला था। आलम कुछ यूं था कि आए दिन कुत्ते आते-जाते लोगों पर हमला कर उन्हें लहुलूहान कर देते थे। जिसके चलते कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा। लगातार कुत्ते के काटने की वजह से हो रही मौत की घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुत्तों की 23 नस्लों पर बैन लगा दिया था। ताकि शहरों में हो रहे कुत्तों के हमलों का रोका जा सके। लेकिन इसके बावजूद डॉग लवर्स कुत्तों को अलग-अलग एरिया में फीड कराने में बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

ग्रेटर नोएडा में फिर जारी हुआ कुत्तों का आतंक

ये मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी का बताया जा रहा है। जहां पार्क में खेल रहे एक 8 साल के मासूम बच्चे पर खूंखार कुत्ते ने हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वो डॉग लवर्स पर जमकर सवाल खड़े करने लगे हैं। मेंटेनेंस टीम के मुताबिक सोसायटी में कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद आए दिन डॉग लवर अलग-अलग एरिया में डॉग फीड करवाते हैं। उनका कहना है कि प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।

Credit-Social Media

इस घटना से फूटा लोगों का गुस्सा

जानकारी के अनुसार, अजनारा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 वर्षीय बेटा दोपहर करीब 12 बजे  सोसायटी के पार्क में खेल रहा था। इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिसके बाद मासूम बुरी तरह से लहूलूहान हो गया। आनन फानन में परिजनों ने खून से लथपथ बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। ये पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो देखकर लोग गुस्से से तिलमिला गए हैं और डॉग लवर्स को खरी-खोटी सुनाने लगे हैं।

Dog Bite को लेकर अब तक नहीं हुआ कोई एक्शन

इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में गुस्सा बढ़ता नजर आ रहा है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी डॉग बाइट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों ने बताया, कई बार नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से डॉग बाइट के मामलों को लेकर शिकायत की गई लेकिन अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ।

ग्रेटर नोएडा में शातिर चोरों का कमाल, कोर्ट रूम से गायब हुआ सामान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post