Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास वन्य जीवों के संरक्षण के लिए पुनर्वास केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने 341.93 लाख की निविदा जारी की है। उम्मीद जताई जा रही है कि मई से इस पर काम शुरू हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से इस क्षेत्र के वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास नष्ट हो जाएगा। इसके बाद वन्य जीवों के पुनर्वास एवं सरंक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी। इसमें एनिमल रेस्क्यू सेंटर व रीहैबिलिटेशन सेंटर का निर्माण शामिल था। एनिमल रेस्क्यू सेंटर एवं रीहैबिलिटेशन सेंटर दस हेक्टेयर जमीन पर होगा। इसमें पांच हेक्टेयर जमीन वन विभाग के पास है। शेष पांच हेक्टेयर जमीन यमुना प्राधिकरण वन विभाग को निशुल्क उपलब्ध करा रहा है।
15 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
यमुना प्राधिकरण की ओर से जारी निविदा के अनुसार 15 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 21 अप्रैल तक चलेगी।
23 अप्रैल को सुबह 11 बजे इसकी तकनीकी बिड खोली जाएगी। टेक्निकल बिड में जो आवेदक फर्म प्री क्वालिफाई करेंगी उन्हें ही फाइनेंशियल बिड के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया, एनिमल रेस्क्यू सेंटर एवं रीहैबिलिटेशन सेंटर के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।
जेवर के गांवों के विकास का खींचा खाका, जल्द शुरू होंगे काम
ग्रेटर नोएडा के गांवों के आंतरिक विकास के लिए यमुना प्राधिकरण ने खाका तैयार कर काम कराने के लिए निविदा जारी की है। कई करोड़ के टेंडर जारी किए हैं। इसमें ज्यादातर गांव एयरपोर्ट के आसपास के हैं। मई तक इन गांवों में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। जाफराबाद गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाले के निर्माण के लिए 8.6 लाख का टेंडर जारी किया गया है। फलैदा बांगर में श्मशान घाट में बाउंड्री वॉल और रास्ते लिए 9.31 लाख का टेंडर जारी किया गया है। महोम्मदाबाद खेड़ा गांव में श्मशान घाट का रास्ता व अन्य अन्य कार्यों के लिए 5.46 लाख का टेंडर जारी किया है। धुधेरा सिरसा मानिकपुर में ई लाइब्रेरी और पंचायत घर के लिए 28 लाख का टेंडर जारी किया गया है। छांछल, अली अहमदनगर गढ़ी और मोहबालिपुर में पंचायत घर और ई-लाइब्रेरी का काम कराया जाएगा। इसके लिए 25.19 लाख का टेंडर जारी हुआ है। गांव नगर कंचन के कार्यों के लिए 26.48 लाख का टेंडर हुआ है। वीरमपुर और धंसिया में काम के लिए 22.12 लाख का टेंडर जारी हुआ है। तीर्थली जोन में 39.34 लाख और जेवर बांगर में 36.88 लाख से काम कराने के लिए टेंडर जारी किया गया है। Greater Noida News
फॉक्सकॉन स्थापित करेगी इलेक्ट्रानिक इकाई
उत्तर प्रदेश सरकार और आईफोन विनिर्माता फॉक्सकॉन के बीच गौतमबुद्ध नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए चर्चा चल रही है। चिप बनाने के लिए एचसीएल-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम वामा सुंदरी के लिए जमीन आवंटन को अंतिम रूप देते समय इन्वेस्ट यूपी ने फॉक्सकॉन को इस निवेश का प्रस्ताव दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए फॉक्सकॉन के साथ चर्चा कर रही है। चर्चा के दौरान, राज्य सरकार ने यमुना प्राधिकरण (यीडा) के तहत 300 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की बात कही।
संयुक्त उद्यम के तहत शुरू में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए 3,706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे लगभग 4,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। फॉक्सकॉन देश में सबसे बड़ी आईफोन विनिमार्ता है। केंद्र के एक आधिकारिक सूत्र ने भी पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश में फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा बहुत शुरूआती चरण में है। इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई है कि फॉक्सकॉन किस प्रकार के उत्पादों का विनिर्माण करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यीडा के सेक्टर-28 में वामा सुंदरी परियोजना के लिए पहले ही 48 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। Greater Noida News
अब नोएडा, ग्रेनो में सिटी बसों की भरमार होगी, आरएफपी जारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।