ग्रेटर नोएडा में एप्सन के नाम पर नकली इंक का धंधा, दुकानदार गिरफ्तार

मुंबई निवासी दिनेश दिलीप शेलार ने इस संबंध में थाना फेस-2 में लिखित शिकायत दी है। शेलार के अनुसार वह एप्सन कंपनी में जांच अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं और उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली प्रिंटर इंक बेची जा रही है।

ग्रेटर नोएडा फेस-2 पुलिस की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा फेस-2 पुलिस की कार्रवाई, नकली प्रिंटर इंक बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar25 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में ब्रांडेड प्रिंटर इंक के नाम पर नकली सामान खपाने का मामला उजागर हुआ है। प्रतिष्ठित कंपनी एप्सन (Epson) की इंक बताकर नकली उत्पाद बेचने की सूचना मिलते ही थाना फेस-2 पुलिस ने भंगेल क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से 120 बोतलें संदिग्ध/नकली इंक बरामद की गईं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा में ‘ब्रांड’ के नाम पर खेल

मुंबई निवासी दिनेश दिलीप शेलार ने इस संबंध में थाना फेस-2 में लिखित शिकायत दी है। शेलार के अनुसार वह एप्सन कंपनी में जांच अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं और उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली प्रिंटर इंक बेची जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच कराई, जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

मौके से 120 बोतलें बरामद

पुलिस टीम ने गेझा रोड, भंगेल (ग्रेटर नोएडा) स्थित “एस रिफिलिंग पॉइंट” नाम की दुकान पर छापेमारी की। मौके पर मनीष कुमार प्रजापति मिला, जिसने खुद को दुकान का मालिक बताया। पुलिस की मौजूदगी में दुकान की तलाशी ली गई, जहां से एप्सन ब्रांड की 120 इंक बोतलें बरामद हुईं। कंपनी के जांच अधिकारी द्वारा जांच में इन बोतलों को नकली पाया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी से इंक कहां से लाई गई और खरीद का बिल/रिकॉर्ड दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने भी बरामद इंक के नकली होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने नकली इंक को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना फेस-2, ग्रेटर नोएडा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में सप्लाई चेन और नकली इंक उपलब्ध कराने वाले स्रोतों की भी जांच की जा रही है, ताकि ग्रेटर नोएडा में ब्रांडेड सामान की आड़ में चल रहे नकली कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में प्लॉट विवाद ने लिया आपराधिक मोड़, धमकी पर केस दर्ज

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पड़ताल के साथ-साथ कथित आरोपियों की पहचान और भूमिका भी खंगाली जा रही है

निर्माण कार्य रोकने के आरोप में केस, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
निर्माण कार्य रोकने के आरोप में केस, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Dec 2025 02:10 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर निर्माण को लेकर विवाद अब आपराधिक मामले में बदल गया है। पीड़ित का आरोप है कि जब भी वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करता है, एक नामजद व्यक्ति अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर काम रुकवा देता है और जान से मारने की धमकी देकर डराने की कोशिश करता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पड़ताल के साथ-साथ कथित आरोपियों की पहचान और भूमिका भी खंगाली जा रही है

221 गज के प्लॉट पर ‘दबंगई’ का आरोप

पुलिस को दी गई शिकायत में ग्राम कचेडा वारसाबाद निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में ग्रेटर नोएडा के छपरौला गांव में 221 वर्ग गज का प्लॉट ग्राम दुजाना निवासी जगदीश से खरीदा था। खरीद के बाद उन्होंने प्लॉट की बाउंड्री भी करा दी थी। देवेंद्र का आरोप है कि इसके बावजूद संजय त्यागी निवासी संजयनगर, गाजियाबाद अपने कुछ साथियों के साथ बार-बार उनके प्लॉट पर पहुंचता है और निर्माण कार्य कराने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है।

निर्माण रुकवाने की कोशिश का आरोप

देवेंद्र शर्मा के मुताबिक, आरोपी संजय त्यागी प्लॉट को अपना बताकर उस पर दावा जता रहा है और निर्माण रुकवाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित का यह भी कहना है कि ग्रेटर नोएडा के छपरौला इलाके में पहले से चल रहे जमीन विवाद के चलते वह लगातार डर और दबाव में है।शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि संजय त्यागी और उसके पिता ने कथित तौर पर छपरौला क्षेत्र में फर्जी पट्टों के जरिए बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त की थी। पीड़ित का दावा है कि वर्ष 2013-14 के दौरान जांच के बाद सरकारी स्तर पर उनके परिवार के कुछ पट्टे निरस्त किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद आरोपी अब भी उन्हीं भूखंडों को अपना बताकर कब्जे का प्रयास कर रहा है।

डीसीपी तक पहुंचा मामला

पीड़ित का कहना है कि उसने पहले भी ग्रेटर नोएडा के संबंधित पुलिस स्तर पर शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने सेंट्रल जोन के डीसीपी को लिखित शिकायत दी। प्रारंभिक जांच के बाद बादलपुर पुलिस ने आरोपी संजय त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दस्तावेजों, प्लॉट के स्वामित्व से जुड़े रिकॉर्ड तथा मौके की स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करने पर ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा एनजीटी के आदेशों का पालन कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी अभियान चलाया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर भारी पेनल्टी भी लगाई जा रही है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग की तरफ से अब तक कपंनियों और व्यक्तियों पर मिलाकर करीब 49.45 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।

greno atharity
ग्रेनो प्राधिकरण
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar18 Dec 2025 06:29 PM
bookmark

Greater Noida News : एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी की तरफ से ग्रैप-4 लागू है। ग्रेटर नोएडा एनजीटी के आदेशों का पालन कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी अभियान चलाया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर भारी पेनल्टी भी लगाई जा रही है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग की तरफ से अब तक कपंनियों और व्यक्तियों पर मिलाकर करीब 49.45 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।

ग्रैप-4 के नियमों का पूरा पालन करने के निर्देश दिए

दरअसल, एनसीआर में ग्रैप-4 लागू करने के साथ ही निर्माण कार्यों पर भी रोक लग गई है। निर्माण सामग्रियों को भी ढककर रखने के निर्देश हैं। ग्रेटर नोएडा एरिया में ग्रैप-4 के नियमों का पालन कराने के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रैप-4 के नियमों का पूरा पालन करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ सुमित यादव के नेतृत्व में प्राधिकरण की परियोजना विभाग की पूरी टीम अपने एरिया में नजर रख रही है और जहां भी उल्लंघन मिल रहा है, टीम उन पर पेनल्टी भी लगा रही है, फिर चाहे वह कंपनी हो या फिर निवासी, सभी पर यह कार्रवाई की जा रही है। 

उल्लंघन मिलने पर 49.45 लाख रुपये की पेनल्टी लग चुकी 

प्राधिकरण की टीम विगत दो दिनों में 46 जगहों पर उल्लंघन मिलने पर 49.45 लाख रुपये की पेनल्टी लगा चुकी है। प्राधिकरण की तरफ से जुर्माने की रकम 1 सप्ताह में प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्माण सामग्री को ढककर रखने और पानी का नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन पर पेनल्टी लगाई गई है उनमें बिल्डर, औद्योगिक इकाइयां और निवासी भी शामिल हैं। ईटा वन के जिन 22 लोगों पर पेनल्टी लगाई गई है, उनमें यहां के निवासी शामिल हैं, जो कि ग्रैप-4 के नियमों की अवहेलना करते हुए निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने कहा है कि प्रदूषण को रोकने के लिए तय नियमों का पालन न करने वालों पर प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई जारी रहेगी।

कंपनी/आवंटी का नाम-- सेक्टर-- पेनल्टी(रुपये)

1. एटीएस -सेक्टर-1 -5 लाख

2. बृंदा (स्काई वार्ड) -सेक्टर-1 -5 लाख

3. मनोज शर्मा -खेड़ा चौगानपुर -5 लाख

4. बटुकनाथ शुक्ल -खेड़ा चौगानपुर -5 लाख

5. एबीएस डेवलपर्स -खेड़ा चौगानपुर -5 लाख

6. ऐस ग्रुप -12 -1 लाख

7. सिवीटेक -12 -1 लाख

8. फ्यूजन -12 -1 लाख

9. फ्यूजन फैबरिक्स -10 -1 लाख

10. एनडीकॉन कंस्ट्रक्शन -ईकोटेक-8 -1 लाख

11. सुविज फोइल -ईकोटेक-8 -1 लाख

12. स्पार्किंग ह्यूज जेम्स -ईकोटेक-8 -1 लाख

13. संदीप कुमार -भनौता -1 लाख

14. धर्मवती -भनौता -1 लाख

15. सतेंद्र -भनौता -1 लाख

16. जयपाल आदि -भनौता -1 लाख

17. मनोज गौतम -छपरौला -1 लाख

18. हाइवे मैनशन -सहारा सिटी -1 लाख

19. मुकेश -छपरौला -1 लाख

20. शिवम सैनी -छपरौला -1 लाख

21. हर्षवर्धन -छपरौला -1 लाख

22. हरीश सिंघल -छपरौला -1 लाख

23. कंपलेंट कनवेयर सिस्टम -ईकोटेक-6 -50 हजार

24. बीएलसी इंजीनियरिंग सर्विसेज -ईकोटेक-6 -25 हजार

25. 22 अन्य -ईटा वन -6.70 लाख

संबंधित खबरें