ग्रेनो में निमार्णाधीन मॉल के बेसमेंट में जमा पानी में समाई कार, हुई मौत

हादसे के समय रात करीब एक बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद वहां से गुजर रहे लोगों को मॉल परिसर में संदिग्ध स्थिति दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

kar (1)
मॉल के बेसमेंट में गिरी कार
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar17 Jan 2026 02:24 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार और घने कोहरे ने एक युवक की जान ले ली। सेक्टर-150 स्थित नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए एक निमार्णाधीन मॉल के बेसमेंट में जा गिरी। बेसमेंट में पहले से पानी भरा हुआ था, जिससे कार पूरी तरह डूब गई।

क्रेन से निकाला गया कार और चालक को

हादसे के समय रात करीब एक बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद वहां से गुजर रहे लोगों को मॉल परिसर में संदिग्ध स्थिति दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया।

बेसमेंट में ठंडा और गहरा पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। करीब पांच घंटे तक चले अभियान के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरे को किया उजागर

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवराज के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर-150 का निवासी था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और खराब मौसम की वजह से हुआ। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे ने एक बार फिर कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ का प्लान फेल, तीन गिरफ्तार

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 04:56 PM
bookmark

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के शैक्षणिक हब में नशे की सप्लाई की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर और नामी यूनिवर्सिटियों के आसपास सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 102 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसे एक हुंडई एक्सेंट कार में छिपाकर रखा गया था। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

उड़ीसा लिंक से एनसीआर तक सप्लाई नेटवर्क चलाने का दावा

ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, नॉलेज पार्क पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सपो मार्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले के किनारे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है और उसमें कुछ युवक बैठे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान संजीव साहू (निवासी बदायूं), अभिषेक कुमार (निवासी बेगूसराय, बिहार) और रिंकू यादव (निवासी मैनपुरी) के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सप्लाई लिंक उड़ीसा से गांजा लाकर ग्रेटर नोएडा-नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में फैलाने का काम करता था। तस्करी में इस्तेमाल वाहन के जरिए गांजा अलग-अलग इलाकों तक पहुंचाया जाता था और मांग के हिसाब से सप्लाई की जाती थी।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेटवर्क का एक बड़ा टारगेट ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और आसपास के यूनिवर्सिटी/कॉलेज बेल्ट भी थे, जहां बाहरी आपूर्तिकर्ता छात्रों की भीड़ और बाजारों के आसपास सक्रिय रहते थे। इसी कड़ी में पुलिस को लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे, जिसके बाद टीम ने सतर्कता बढ़ाई और कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के बाद तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा: प्रेमिका के चक्कर में पति ने पार की हैवानियत की हद

शिकायत में महिला ने सास-ससुर पर भी बेटे का साथ देने और हिंसा में सहभागी बनने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घरेलू विवाद से जुड़ा है मामला
घरेलू विवाद से जुड़ा है मामला
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 02:30 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में शादीशुदा महिला के साथ क्रूरता और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद भी दूसरी युवती से संबंध बनाए हुए था और इसी बात को लेकर घर में लगातार तनाव, मारपीट और प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया। शिकायत में महिला ने सास-ससुर पर भी बेटे का साथ देने और हिंसा में सहभागी बनने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

थाना नॉलेज पार्क में दर्ज शिकायत के अनुसार, सेक्टर-150 क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता (काल्पनिक नाम) की शादी वर्ष 2016 में उड़ीसा मूल के युवक (काल्पनिक नाम) से हुई थी। शादी के बाद दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने लगे। पीड़िता का कहना है कि कुछ समय बाद उसे पता चला कि पति का किसी अन्य युवती से गहरा संबंध है। जब उसने इसका विरोध किया तो कथित तौर पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने यह बात सास-ससुर के सामने रखी तो उन्होंने भी बेटे का पक्ष लेते हुए कहा कि उसे “उनके हिसाब से” घर में रहना होगा। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर पति के साथ सास-ससुर ने भी उसे धमकाया और एक मौके पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह बचकर वह अपने मायके पहुंची।

समझौते के बाद फिर बढ़ी प्रताड़ना

महिला का कहना है कि मायके पक्ष ने जब ग्रेटर नोएडा में ससुराल वालों से बात की तो उन्होंने गलती मानते हुए आगे ऐसी घटना न दोहराने का आश्वासन दिया। लेकिन आरोप है कि कुछ समय बाद फिर हालात बिगड़ गए। पीड़िता के अनुसार पति देर रात शराब के नशे में घर आता और मारपीट करता था। वह मोबाइल पर दूसरी महिला से बातचीत और चैटिंग करता रहता था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि एक दिन उसने पति का फोन चेक किया तो उसमें दूसरी लड़की के साथ आपत्तिजनक फोटो-वीडियो मिले। इस पर सास-ससुर ने कथित तौर पर फिर बेटे का साथ देते हुए कहा कि वह लड़की उसे शादी से पहले से पसंद थी।

वेतन निकालने और जबरन दवा खिलाने का आरोप

पीड़िता का दावा है कि ससुराल वालों के कहने पर उसने नौकरी शुरू की, लेकिन नौकरी से मिलने वाला वेतन भी घरवाले बैंक से निकलवा लेते थे। खर्च के लिए पैसे मांगने पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है। शिकायत में महिला ने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि उसका ससुर डॉक्टर है और उसने बिना बीमारी के कुछ दवाएं खिलानी शुरू कर दीं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़िता के मुताबिक दूसरे डॉक्टर को दिखाने पर बताया गया कि गलत दवा के अधिक सेवन से जान को खतरा हो सकता है।

घर से निकालने का आरोप, केस दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि तबीयत ठीक होने के बाद जब वह वापस ग्रेटर नोएडा स्थित ससुराल पहुंची तो पति और सास-ससुर ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में पति, सास और ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Greater Noida News

संबंधित खबरें