Sunday, 24 November 2024

ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण पर आज होगा फैसला

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माण यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21…

ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण पर आज होगा फैसला

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माण यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में प्रस्तावित है। फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड कई बड़े फिल्म मेकर्स निवेश कर रहे हैं। विगत शनिवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन कंपनियों ने फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विजन कॉन्सेप्ट टाइमलाइन हाइलाइट्स दिया था। आज, मंगलवार को फाइनेंसियल बिट खोलने बाद तय हो जाएगा कि ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माता कौन होगा।

Greater Noida News

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के फिल्म सिटी के 10 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट लिए बॉलीवुड कई बड़े फिल्ममेकर्स अपना दावा पेश कर रहे हैं। बायवीई प्रोजेक्ट्स एलएलपी, सुपरसोनिक टेक्नोबाइल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मैडॉक फिल्म्स, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज) दौड मे बनी हुई है। इन चारों कम्पनियों को टेक्निकली क्वालीफाइड पाया गया है। 30 जनवरी को दोपहर में इस परियोजना की फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी, जिसके बाद यह तय होगा कि किसको फिल्म सिटी के पहले चरण को बनाने का मौका मिलेगा।

पहले चरण में अनुमानित लागत 1510 करोड रुपये है, हालांकि 1000 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की कुल लागत 10,000 करोड़ होगी, इसमें 75 एकड़ में कॉमर्शियल और 155 एकड़ में फिल्म सिटी से जुड़ी गतिविधियों का ढांचा तैयार होगा। फिल्म सिटी को विकसित करने वाली कंपनी को 90 साल का लाइसेंस दिया जाएगा।

बड़ी खबर : नोएडा में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, जानें क्या होती है लाइट मेट्रो?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post