Sunday, 15 December 2024

ग्रेटर नोएडा बन रहा डकैतों का अड्डा! आए दिन बिजली चुराकर भाग रहे चोर

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे…

ग्रेटर नोएडा बन रहा डकैतों का अड्डा! आए दिन बिजली चुराकर भाग रहे चोर

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरों के कदम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शातिर चोर हर दिन डाका डालने के नए-नए तरीके ढूंढ़ निकालते हैं और वारदात को अंजाम देकर फुर्र हो जाते हैं। चोरी का ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां गढ़ी गांव में लगे मोबाइल टावर से चोरों ने 24 बैटरी सेल चोरी कर लिए। कंपनी के टेक्नीशियन ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

24 बैटरी सेल को चुराकर भागे चोर

सेक्टर-63 स्थित एसजी एनकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत शख्स ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, उनकी कंपनी इंडस टावर के मोबाइल टावरों की देखभाल का काम करती है 12 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि गढ़ी गांव में लगे टावर से सिग्नल कम आ रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे जांच के दौरान पता चला की साइट के मेन गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। चोर यहां लगी 24 बैटरी सेल को चोरी कर ले गए। उन्होंने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों और सिक्योरिटी टीम को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Greater Noida News

सोते समय युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नी पर घूम रही शक की सुई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post