ग्रेटर नोएडा हिट एंड रन: गलत दिशा से आई कार ने छीनी युवक की जिंदगी

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

ग्रेटर नोएडा सड़क हादसा
ग्रेटर नोएडा सड़क हादसा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Jan 2026 04:54 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ने बुधवार (14 जनवरी) को एक और दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। थाना दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

गाजियाबाद जा रहे थे दोनों दोस्त

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अमरपाल सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम औरंगा, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला था। अमरपाल अपने साथी विक्रांत के साथ पल्सर बाइक से गाजियाबाद जा रहा था। करीब दोपहर 12 बजे जैसे ही दोनों ग्रेटर नोएडा के बील अकबरपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में तेज गति से आ रही बलेनो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। अमरपाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं विक्रांत को परिजन इलाज के लिए खुर्जा ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मां की तहरीर पर दादरी थाने में केस दर्ज

इस मामले में मृतक की मां ओमवती की शिकायत पर दादरी थाने में बलेनो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि अगर चालक भागने के बजाय घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाता, तो शायद जान बच सकती थी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराए गए कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी गई है और घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेनो में निमार्णाधीन मॉल के बेसमेंट में जमा पानी में समाई कार, हुई मौत

हादसे के समय रात करीब एक बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद वहां से गुजर रहे लोगों को मॉल परिसर में संदिग्ध स्थिति दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

kar (1)
मॉल के बेसमेंट में गिरी कार
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar17 Jan 2026 02:24 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार और घने कोहरे ने एक युवक की जान ले ली। सेक्टर-150 स्थित नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए एक निमार्णाधीन मॉल के बेसमेंट में जा गिरी। बेसमेंट में पहले से पानी भरा हुआ था, जिससे कार पूरी तरह डूब गई।

क्रेन से निकाला गया कार और चालक को

हादसे के समय रात करीब एक बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद वहां से गुजर रहे लोगों को मॉल परिसर में संदिग्ध स्थिति दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया।

बेसमेंट में ठंडा और गहरा पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। करीब पांच घंटे तक चले अभियान के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरे को किया उजागर

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवराज के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर-150 का निवासी था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और खराब मौसम की वजह से हुआ। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे ने एक बार फिर कोहरे के मौसम में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ का प्लान फेल, तीन गिरफ्तार

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
ग्रेटर नोएडा में ‘कैंपस डिलीवरी’ नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 04:56 PM
bookmark

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा के शैक्षणिक हब में नशे की सप्लाई की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर और नामी यूनिवर्सिटियों के आसपास सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 102 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसे एक हुंडई एक्सेंट कार में छिपाकर रखा गया था। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

उड़ीसा लिंक से एनसीआर तक सप्लाई नेटवर्क चलाने का दावा

ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी सुधीर कुमार के मुताबिक, नॉलेज पार्क पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सपो मार्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले के किनारे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी है और उसमें कुछ युवक बैठे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान संजीव साहू (निवासी बदायूं), अभिषेक कुमार (निवासी बेगूसराय, बिहार) और रिंकू यादव (निवासी मैनपुरी) के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सप्लाई लिंक उड़ीसा से गांजा लाकर ग्रेटर नोएडा-नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में फैलाने का काम करता था। तस्करी में इस्तेमाल वाहन के जरिए गांजा अलग-अलग इलाकों तक पहुंचाया जाता था और मांग के हिसाब से सप्लाई की जाती थी।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेटवर्क का एक बड़ा टारगेट ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और आसपास के यूनिवर्सिटी/कॉलेज बेल्ट भी थे, जहां बाहरी आपूर्तिकर्ता छात्रों की भीड़ और बाजारों के आसपास सक्रिय रहते थे। इसी कड़ी में पुलिस को लंबे समय से इनपुट मिल रहे थे, जिसके बाद टीम ने सतर्कता बढ़ाई और कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के बाद तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  Greater Noida News

संबंधित खबरें