Friday, 26 July 2024

ग्रेटर नोएडा में सज गया है मैदान, शुरू हो रही है खास क्रिकेट

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलैक्स पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है। ग्रेटर…

ग्रेटर नोएडा में सज गया है मैदान, शुरू हो रही है खास क्रिकेट

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलैक्स पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है। ग्रेटर नोएडा के इसी मैदान पर 11 जून से 16 जून तक खास किस्म की क्रिकेट खेली जाएगी। क्रिकेट खेलने के लिए श्रीलंका की टीम रविवार को ही ग्रेटर नोएडा पहुंच गयी है। उधर भारतीय टीम पहले से ही ग्रेटर नोएडा में रहकर खूब पसीना बहा रही है।

11 से 16 जून तक पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए श्रीलंका की व्हील चेयर क्रिकेट टीम रविवार को प्रेनो पहुंच गई। वहीं, कप्तान सोमजीत के नेतृत्व में भारतीय टीम ने एक बार फिर जमकर अभ्यास किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंकाई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ एक ही विमान में दिल्ली पहुंचे।

Greater Noida News

श्रीलंका की 15 सदस्यों की टीम दिल्ली से ग्रेटर नोएडा पहुंची। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के तत्वावधान में यह श्रृंखला खेली जाएगी। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान थुसिथा महिंद्रा ने कहा कि उनकी टीम श्रीलंका में बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है। उन्हें उम्मीद है कि भारत में भी उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

भारतीय टीम भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में रोचक मुकाबले होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में कप्तान सोमजीत सिंह, वीर सिंह, अनमोल वशिष्ठ, साहिल सलीम सैय्यद, सौरभ मलिक, कबीर सिंह, उमेश कौशिक, एनबी हरीश कुमार, जेयान चेल्लप्पन, संतोष, सुरेश एस, सागर बीआर, संदीप, राजा बाबू, रोहित अनोत्रा, सुनील राव और रिजर्व खिलाडय़िों में प्रशांत ठाकुर, भीमा और कुबेर सिंह शामिल हैं।
श्रीलंका की टीम में थुसिथा महिंदा (कप्तान, विकेटकीपर) मोहम्मद अली, एल जयतिलक बंदा, योशिता प्रभात, पुष्प कुमार डी सिल्वा, लक्षित हैटी, मदुमाल वन्निनायक, उद्यंग जयतिस, मोहम्मद हामित, मंजुला दिमुत, शांताकुमार, प्रियंत कुमार, कुमार करुणातिलक, वासना परेरा, देशप्रिय विल्मर्थन शामिल हैं। Greater Noida News

उत्तर प्रदेश में बनेगा महाराष्ट्र सरकार का भव्य गेस्ट हाउस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post