Monday, 17 February 2025

क्रिकेट में युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Greater Noida News : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच के दौरान हुई एक युवक के हत्या के…

क्रिकेट में युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Greater Noida News : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट मैच के दौरान हुई एक युवक के हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कैब चालक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले सभी 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है।

Greater Noida News

दरअसल ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में साई उपवन कॉलोनी के पास रविवार को कुछ युवकों के बीच क्रिकेट मैच खेल रहे थे। सभी युवक एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे, जो आपस में एक-दूसरे को जानते थे। क्रिकेट मैच के दौरान हिमांशु और सुमित व अन्य युवकों के बीच कुछ विवाद हो गया। जिसमें हिमांशु और अन्य युवकों ने सुमित की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने सभी आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस के अनुसार क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में कैब चालक सुमित की हत्या करने वाले छह आरोपियों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान टिंकू, हिमांशु, अजय, आशु, ऋतिक और कपिल के रूप में हुई है। सभी चिपियाना बुजुर्ग में रह रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हिमांशु और अन्य युवक लंबे समय से ताक में थे, कि सुमित पर हमला किया जा सके और घटना को हादसा दिखाया जा सके। मौका न मिलने पर आरोपियों ने क्रिकेट खेलने का इंतजार किया। जैसे ही सुमित आरोपियों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हुआ तभी मौका देखकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। दावा यह भी किया गया है कि क्रिकेट का विवाद बहाना था। सुमित व हिमांशु के बीच क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने की जंग भी भीतरघात चल रही थी। इसी वर्चस्व की जंग में सुमित की हत्या की गई। हालांकि घटना क्रिकेट खेलने के दौरान हुई। इस वजह से मामले को क्रिकेट के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना में शामिल सभी 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही सभी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी हिमांशु काफी समय से सुमित से दुश्मनी रखे हुआ था। हिमांशु काफी समय से सुमित की किसी बहाने की तलाश में था।

भाजपा सांसद हेमा मालिनी, वी.के. सिंह, गंगवार तथा राजेन्द्र अग्रवाल के कटेंगे टिकट, सूची पर काम जारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post