Greater Noida News : आजकल सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती आसानी से हो जाती है। लेकिन यह दोस्ती खतरे में बदलते देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से आया है। जहां देश के जाने-माने अंग्रेजी न्यूज पेपर की महिला पत्रकार को फेसबुक से दोस्ती करनी भारी पड़ गई। जिसके बाद उसने शख्स की शिकायत पुलिस में कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक पर महिला को दोस्ती करनी पड़ी भारी
मिली जानकारी के अनुसार महिला पत्रकार ने फेसबुक पर एक दोस्त बनाया था। जिसकी हरकतों ने उसका जिना हराम कर दिया। इस बात से दंग आकर महिला पत्रकार ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं महिला पत्रकार थाना बिसरख क्षेत्र के गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू के रहने वाली थी। बता दें कि महिला पत्रकार की करीब दो महीने पूर्व मनीष रावत नामक व्यक्ति से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी।
करता था मानसिक प्रताड़ित Greater Noida News
फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद उसे मनीष रावत का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो उसने उससे बात करने और मिलने से मना कर दिया। महिला पत्रकार का आरोप है कि इसके बावजूद भी मनीष रावत उसके ऑफिस व घर आदि जगहों पर उसका पीछा कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उसने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मनीष रावत की इन हरकतों से दुखी होकर महिला पत्रकार ने उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। Greater Noida News
स्वतंत्रता दिवस पर हर जिले में रहेगा उत्तर प्रदेश सरकार का एक मंत्री, जाने पूरी सूची
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।