Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला का सामने आया है। जहां पड़ोसी महिला के फ्लैट में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र महागुण मंत्रा सोसाइटी में रहने वाली सरोज (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोसाइटी में रह रही है। 18 अगस्त की शाम को उसके बगल के फ्लैट से एक युवक किचन की बालकनी से उसके फ्लैट में पहुंच गया। उसने जब शोर मचाया तो युवक वहां से फरार हो गया। सरोज के मुताबिक उसके फ्लैट के बगल में पिछले एक महीने से कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं। उनकी गतिविधियां पूरी तरह से संदिग्ध हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा में कलयुगी पति का खौफनाक चेहरा, पत्नी को कर दिया लहूलुहान
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।