Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के कुछ युवकों ने गांव के ही एक शख्स में घुसकर जानलेवा हमले का प्रयास किया। जिसके बाद युवक ने घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।
जान से मारने की नीयत से की फायरिंग
गांव बिसाहड़ा निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 10 जुलाई को वह अपने भाई हेमंत सिंह के साथ घर में बैठा हुआ था। इस दौरान गांव के ही दीपक, शांतनु, हर्ष व ललित एक राय होकर जबरन उसके घर में घुस आए। चारों आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडे व तमंचा था। घर में घुसते ही इन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचे से फायर कर दिया लेकिन वह भाग कर घर के भीतर जा घुसा। आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली एक अन्य व्यक्ति को लगी और वह घायल होकर गिर गया।
जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार
इसके बाद चारों आरोपियों ने उसके मकान में जमकर तोड़फोड़ की। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद चारों आरोपी भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर कर आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Greater Noida News
ग्राइंडर डेटिंग ऐप के जरिए छात्र को सुनसान जगह बुलाया फिर…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।