Saturday, 30 November 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम

Greater Noida News : आगामी 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में काकोरी…

काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम

Greater Noida News : आगामी 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनपद में सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशा पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।

यह कार्यक्रम होंगे आयोजित Greater Noida News

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर 100 साइकिल सवार स्वयं सेवकों व छात्रों द्वारा शहीदी स्मृति यात्रा का आयोजन, सभी वॉलिंटियर्स तिरंगा के रंगों की शर्ट में रहेंगे, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान, शाहिद स्थलों एवं शहीद स्मारकों से जुड़ी हुई घटनाओं पर आधारित नाटकों की प्रस्तुतियां, नाट्य महोत्सव, स्कूल कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता, शहीद स्मृति वाटिका तैयार करना, राष्ट्रीय भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि युद्ध स्तर पर अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रीय प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतिकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराते हुए झंडा संहिता का पालन कर प्रत्येक नागरिक अपने आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालय, औद्योगिक संस्थानों आदि में झंडा लगायें। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति हर घर तिरंगा अभियान के लिए झंडो की अतिरिक्त आवश्यकता की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एवं शहरी क्षेत्र में झंडों के आपूर्ति के लिए उत्पादन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से किया जाएगा। Greater Noida News

नोएडा में जरा से विवाद पर महिला को बताया धोखेबाज, की फोटो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post