Thursday, 2 January 2025

बेखौफ दबंग ने युवक को जमकर पीटा, उपचार के दौरान मौत

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा में बेखौफ दबंगों ने फि‍र एक घटना को अंजाम दिया है। दबंग ने एक युवक को इतना जमकर पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ा।

बेखौफ दबंग ने युवक को जमकर पीटा, उपचार के दौरान मौत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा में बेखौफ दबंगों ने फि‍र एक घटना को अंजाम दिया है। दबंग ने एक युवक को इतना जमकर पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ा। मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आने पर युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह लीपापोती करने में जुटी है।

 पुलिस ने आटो पलटने से हुई मौत की बात बताई
उक्त घटना को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने बयान जारी कर बताया कि घटना 25 दिसंबर को हुई। दो ऑटो चालकों में सवारी बिठाने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान एक ऑटो चालक वहां से भागने लगा तो दूसरा चालक उसके ऑटो पर लटक गया। कुछ दूरी पर आगे जाकर ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो से लटकने वाला व्यक्ति घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत है।

Greater Noida News in hindi

परिवार वालों ने गलतबयानी की बात कही

युवक के परिवार वालों ने घटना में पुलिस की संलिप्‍तता बताते हुए यह कहा है कि पुलिस इस तरह की झूठी कहानी बता रही है। जबकि उसका दबंगों ने मारपीट कर हत्‍या कर दिया था। पुलिस घटना पर लीपापोती कर रही है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post